खाद्य विभाग की टीम ने मौदहा में खोआ व पनीर का लिया सैंपल

हमीरपुर : सरकार के निर्देशन पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी व उनकी टीम ने मौदहा कस्बे में स्थित कई दुकानों पर पहुंच दूध से निर्मित वस्तुओं के नमूने लिए। सैंपल भरने की सूचना लगते ही होटल व्यापारियों में हड़कंप मचा रहा।

खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण भारत सरकार के निर्देशन पर दूध से निर्मित वस्तुओं के सर्विलांस नमूने भरकर शासन को रिपोर्ट भेजी जा रही है। जिसके तहत शनिवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी नंदलाल गुप्ता ने मौदहा कस्बे के बड़ा चौराहा स्थित राजू स्वीट हाउस में खोया का नमूना, लक्ष्मी स्वीट हाउस में लखन लाल गुप्ता के यहां मलीकुआं चौराहे पर पनीर, गुड़ाही बाजार स्थित आइसक्रीम की दुकान पर आइसक्रीम का नमूना, अमूल एजेंसी में मोती दूध के नाम से पैकेट बंद दूध का नमूना भरा गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी नंदलाल गुप्ता ने बताया कि शासन के निर्देश पर दूध एवं दूध उत्पादन से संबंधित देशी व कंपनियों द्वारा निर्मित वस्तुओं के नमूने संग्रहित किया जा रहे हैं। जिसे शासन भेजा जाएगा।

Related Articles

Back to top button