महाकुंभ में बिना विशेष स्नान पर्व के ही उमड़ रहा भक्ति का सैलाब

महाकुंभ में बिना विशेष स्नान पर्व के ही भक्ति का सैलाब उमड़ रहा है। संगम जाने वाले मार्गों पर श्रद्धालुओं की लंबी कतारें दिख रही हैं। आज सुबह से ही प्रयागराज में त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाने के लिए महाकुंभ मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पहुंच रही है।

महाकुंभ में पाकिस्तान के कराची स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर के महंत रामनाथ मिश्रा पहुंचे।

यूपी पुलिस का दावा कुंभ मेले की ओर जाने वाले सभी मार्गों पर यातायात सामान्य
उत्तर प्रदेश पुलिस के अनुसार, कुंभ मेले की ओर जाने वाले सभी मार्गों पर फिलहाल यातायात व्यवस्था ठीक चल रही है। पिछले कुछ घंटों में यातायात दर समान रही और इसमें वृद्धि नहीं हुई है। शहर के अंदर के जंक्शन भी अच्छा काम कर रहे हैं।

मंगलवार को शाम छह बजे तक 1.23 करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान
महाकुंभ मेले में मंगलवार शाम छह बजे तक एक दिन में 1.23 करोड़ श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई। इनमें 10 लाख कल्पवासी और 1.13 करोड़ श्रद्धालु शामिल रहे। 10 फरवरी तक कुल 44.74 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं और अगर आज छह बजे तक के आंकड़े को जोड़ लें तो यह आंकड़ा 45 करोड़ के पार है। सरकार ने 45 दिनों में 45 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के महाकुंभ में स्नान करने का अनुमान जताया था, जबकि यह आंकड़ा 29 दिनों में ही पूरा हो गया।

29 दिनों में ही अनुमान से अधिक आ चुके श्रद्धालु
प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेले में पूरा देश आ रहा है। 29 दिनों में 45 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पवित्र त्रिवेणी में स्नान कर चुके हैं। बता दें कि सरकार ने अनुमान जताया था कि पूरे महाकुंभ में कुल 45 करोड़ से ज्यादा लोग आएंगे।

ट्रैश स्कीमर मशीन हर दिन निकाल रही 10 से 15 टन कचरा
महाकुम्भ में गंगा-यमुना को स्वच्छ, निर्मल बनाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार प्रतिबद्ध है। आने वाले श्रद्धालु पवित्र संगम में स्नान कर अपने साथ भक्ति के साथ स्वच्छता का भाव भी ले जाएं, इसके लिए प्रयागराज नगर निगम मुख्यमंत्री जी के विजन को साकार करने में लगा हुआ है। न केवल मैनुअल, बल्कि आधुनिक तरीके से भी गंगा-यमुना के संगम को स्वच्छ बनाने का काम हो रहा है। इसके लिए बकायदा ट्रैश स्कीमर मशीन लगाई गई है। यह मशीन हर दिन गंगा-यमुना से 10 से 15 टन कचरा निकाल रही है।

Related Articles

Back to top button