नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से अब विमानों की उड़ान शुरू होने में सात माह की देरी होगी। इसकी शुरुआत 29 सितंबर 2024 से हेनी थी, लेकिन अब अप्रैल 2025 से हवाई जहाज उड़ान भरेंगे। हवाईअड्डे का निर्माण कर रही कंपनी ने देरी का हवाला देते हुए सात माह का और समय मांगा है। जिसके बाद यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लि. (यापल) ने सोमवार को हवाई अड्डे से उड़ान शुरू होने में देरी की घोषणा कर दी। तय समय पर एयरपोर्ट का संचालन नहीं शुरू होने पर कंपनी पर 10 लाख रुपये प्रतिदिन के हिसाब से जुर्माना लगेगा। इस लिहाज से यापल पर 21 करोड़ रुपये का जुर्माना तय माना जा रहा है।
यमुना प्राधिकरण कार्यालय में सोमवार को हुई बैठक में इसकी घोषणा की गई। यापल की ओर से जारी बयान में बताया गया कि निर्माण कार्य में देरी की वजह से नोएडा हवाई अड्डे से उड़ान शुरू होने की तारीख सात माह आगे बढ़ा दी गई है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के कॉमर्शियल ऑपरेशन शुरू होने की तारीख पहले 29 सितंबर थी, जिसे अप्रैल 2025 कर दिया गया है। वहीं, मामले में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लि.(नायल) ने यापल के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की है। नायल की ओर से 29 सितंबर के बाद कार्य में देरी होने पर प्रतिदिन दस लाख जुर्माना लगाने के लिए शासन को पत्र भेज दिया गया है। हालांकि अनुबंध में कंपनी को समय सीमा तक कार्य पूरा नहीं करने पर 90 दिन का ग्रेस पीरियड शामिल है। मगर, नायल ने इस ग्रेस पीरियड को समाप्त कर नोटिस दिया है।
टर्मिनल, नियंत्रण टावर का निर्माण अंतिम चरण में : यापल की ओर से बताया गया कि हवाई अड्डे का निर्माण कार्य तेजी से पूरा किया जा रहा है। फिलहाल रनवे, यात्री टर्मिनल और नियंत्रण टावर का निर्माण अंतिम चरण में है। एयरपोर्ट के संचालन के लिए हाल ही में ग्राउंड हैंडलिंग, वाणिज्यिक क्षेत्रों के संचालन और रखरखाव के अनुबंध हुए हैं।
बिना नक्शा पास कराए बन रहा था कार्गो हब और होटल, नोटिस
नायल के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि एयरपोर्ट का निर्माण कर रही कंपनी धन अर्जित करने के लिए काॅमर्शियल बिल्डिंग के निर्माण पर ज्यादा ध्यान दे रही है। कंपनी ने बिना नक्शा स्वीकृत कराए ही कार्गो हब और होटल का निर्माण शुरू कर दिया है। करीब 80 एकड़ में फैले कार्गो हब का निर्माण अक्तूबर में पूरा करने की तैयारी है। मल्टी मॉडल कार्गो हब में कार्गो टर्मिनल के अलावा वेयर हाउस, लाॅजिस्टिक जोन, ट्रांशिपमेंट सेंटर, वेयर हाउस जोन और कार व ट्रक पार्किंग आदि की भी सुविधा होगी।
हमारी ओर से एयरपोर्ट के संचालन की तारीख 29 सितंबर 2024 तय है और कार्यदायी संस्था से इसी समयसीमा पर काम पूरा करने के लिए कहा गया है। इसके बाद प्रतिदिन के हिसाब से जुर्माने का प्रावधान किया गया है। -डॉ. अरुणवीर सिंह, सीईओ नायल