हरगांव पुलिस हुई मुस्तैद, संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च
हरगांव में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, संवेदनशील जगहों पर पुलिसकर्मियों की तैनाती
हरगांव-सीतापुर। लोकसभा निर्वाचन 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से सीतापुर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड में आ गई है के निर्देश पर एसपी सीतापुर के दिशा-निर्देश पर संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल व अर्धसैनिक बलों द्वारा फ्लैग मार्च किया जा रहा है।
प्रभारी निरीक्षक हरगांव अरविंद कुमार पाण्डेय के मार्गदर्शन में अपराध इंस्पेक्टर रामसागर यादव,उप निरीक्षक योगेश कुमार शंखधर के नेतृत्व में भारी पुलिस बल के साथ हरगांव थाना क्षेत्र के रीक्षिन,कैम्बा, अयोध्या सिंह पुरवा,सरावां,अंगेठा, शेरपुर, राजेपुर, मेवाराम नगर,मुद्रासन, सलारपुर,कटेसर,कटियारा, बिशुनपुर,मगरूआ,उदनापुर,कोरैय्या,बरियाडीह मे पुलिस बल के साथ कई जगहों पर फ्लैग मार्च किया। इस दौरान उप निरीक्षक योगेश कुमार शंखधर व पुलिस अधिकारियों ने बुजुर्ग, नौजवानों से बातचीत की उप निरीक्षक योगेश कुमार शंखधर ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान अगर कोई गड़बड़ी पैदा करता है तो वह पुलिस को सूचित करें। उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान उन्होंने हिस्ट्रीशीटर बदमाशों, पूर्व में जेल गए अपराधियों का भी सत्यापन करवाया। फ्लैग मार्च के दौरान आम जनमानस से मुलाकात कर उन्हें चुनाव के समय शांति बनाए रखने तथा गड़बड़ी फैलाने वाले लोगों की सूचना देने को भी कहा गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि संवेदनशील जगहों पर अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। कुछ इलाकों में पुलिस ने गश्त बढ़ा दी है।