पाँच दिवसीय खेल- कूद प्रतियोगता आयोजन का समापन

रसडा(बलिया)। बाला जी यशोदा कुंवर अर्जुन विद्यापीठ गुरूवार को बच्चो ने खेल कूद का समापन हुआ। जिसमे खेल-कूद में बच्चो ने अन्तिम दिन रस्सी कूद ;कुर्सी दौड; रस्साकस्सी; जल संतुलन; खाद्य संतुलन दौड आदि विभिन्न खेलो में भाग लेकर मेडल और अन्य कई पुरस्कार जीता। जिनमें प्रमुख रूप से सृष्टि शिखा संध्या सृष्टि सिंह आशिष आयत आदि विजेता रहे।इस दौरान कार्यक्रम के अन्त में बच्चो को सम्बोधित करते हुए विद्यालय प्रबंधक अर्जुन जी ने कहा कि आप जो हैं वही बने रहना बहुत चुनौतीपूर्ण होता है। हम अपनी काफी ऊर्जा व बनने में लगा देते हैं, जो हम नहीं हैं। कोई न कोई आपसे अच्छा खूबसूरत होगा और कोई न कोई ज्यादा अव्वल स्मार्ट होगा, लेकिन वह आप नहीं हैं। उनमें आप जैसी खूबियां नहीं हैं। किसी से सीखना अलग बात है, लेकिन खुद को किसी पर ढाल देना बिल्कुल ही दूसरी बात। अपने आप को इसलिए न बदलें‍ कि लोग आपको पसंद करना शुरू कर देंगे। आप जो हैं वही रहें सही लोग आपको इसी अंदाज में पसंद करेंगे। जिसे आप लोग अपने को लोगो को अपना योग्यता व कुछ कर दिखाने मे हौसला रखे आप सफल आवश्य होगे जिसे लोग पसंद अवश्य करेगे।

Related Articles

Back to top button