बाराबंकी:- कोतवाली देवा क्षेत्र के ग्राम सुलेमाबाद मजरे कुसुंभा निवासी सर्वेश कुमार गौतम पुत्र बंशीलाल गौतम ने कोतवाली में एक प्रार्थना पत्र देकर विपक्षी मुकुल कुमार पुत्र अरुण कुमार आदि निवासीगण ग्राम बीकर थाना देवा के ऊपर आरोप लगाया है कि 17 फरवरी को दोपहर करीब 2:00 बजे मेरे मत्स्य पालन तालाब में जाल डालकर मछली पकड़ रहे थे जब प्रार्थी वहां पर पहुंच कर मछली पकड़ने के लिए मना किया तो विपक्षी मुकुल कुमार पुत्र अरुण कुमार, मुकेश पुत्र जगन्नाथ शुभम यादव पुत्र अनिल यादव सुरेंद्र पुत्र झगड़ू के साथ मिलकर प्रार्थी को जाति सूचक गालियां देते हुए लात घूसों मुक्कों से मारने लगे प्रार्थी मौके से किसी तरह जान बचाकर भागा। पीड़ित का यह भी आरोप है कि विपक्षियों द्वारा जान से मारने व मछली तालाब में दवा डालने की भी धमकी दी गई थी। इस संबंध में पीड़ित ने उसी दिन संबंधित कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया था। जिसकी रंजिश को लेकर विपक्षीगण रात करीब 8:00 बजे योजना बद्ध तरीके से पीड़ित के दरवाजे पहुंचकर गंदी गंदी गलियां व जान से मारने की धमकी दी। डायल 112 पुलिस के आने पर विपक्षीजन मौके से भाग निकले। उसी रात को विपक्षियों ने तालाब में दवा डाल दिया जिससे लाखों रुपए की मछलियां मर गई। पुलिस उक्त घटनाक्रम की जांच कर रही है।