उपचुनाव में सपा को मिली पहली जीत

विधानसभा उपचुनाव में कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट पर सबकी नजरें टिकी हुई थी. सुबह से ही सपा की नसीम सोलंकी ने बढ़त बनाई हुए थी. वही अब सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी को जीत मिल गई हैं.. नसीम सोलंकी ने BJP के सुरेश अवस्थी को हराया हैं. नसीम सोलंकी ने 8629 वोटों से BJP के सुरेश अवस्थी को मात दी हैं..

सपा की शोभावती वर्मा आगे

बीतते वक्त के साथ एक -एक सीट के नतीजे भी साफ हेते हुए नजर आ रहे हैं.. इसी बीच अंबेडकरनगर की कटेहरी में सपा-भाजपा में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही हैं.यहां 11वें राउंड की गिनती खत्म हो चुकी हैं, जिसमें सपा की शोभावती वर्मा आगे चल रही हैं. सपा प्रत्याशी शोभावती वर्मा 766 वोट मिले हैं, जबकि बीजेपी के धर्मराज निषाद को 30308 वोट मिले हैं. ऐसे में सपा की शोभावती वर्मा को कुल 31074 वोट मिले हैं… और वो भाजपा के प्रत्याशी से आगे चल रही हैं.. हालांकि उनके आगे चलने का अंकड़ा बहुत ज्यादा नहीं हैं ऐसे में इस सीट पर कांटे की टक्कर हैं…

9 सीटों पर उपचुनाव

बता दें कि उत्तर प्रदेश की जिन 9 सीटों पर उपचुनाव हुए, उनमें करहल, गाजियाबाद, फूलपुर, सीसामऊ, कुंदरकी, कटेहरी, खैर, मझवां और मीरापुर शामिल हैं. 20 नवंबर को मतदान हुआ. अब यूपी की सभी सीटों पर फैसला आज होगा.

Related Articles

Back to top button