झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा कराई गईं व्यावसायिक कोर्सों की परीक्षा के परिणाम अगले सप्ताह से जारी होने लगेंगे। सबसे पहले बीटेक का रिजल्ट आएगा। बीयू में व्यावसायिक कोर्सों की परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू हो गया है।
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय कैंपस में सौ से अधिक व्यावसायिक कोर्स संचालित हैं। इनमें से कई कोर्स कॉलेजों में भी चलते हैं। व्यावसायिक कोर्सों की परीक्षाएं पिछले सप्ताह संपन्न हो चुकी हैं। अब बीयू ने इन कोर्सों की परीक्षा उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू करवा दिया है। मौजूदा समय में बीटेक, फार्मेसी, एलएलबी, बीसीए, बीबीए समेत विभिन्न कोर्सों की उत्तर पुस्तिकाओं मूल्यांकन चल रहा है। बीयू के परीक्षा नियंत्रक राजबहादुर ने बताया कि अगले सप्ताह से व्यावसायिक कोर्सों का परीक्षा परिणाम जारी होने लगेगा। सबसे बीटेक का रिजल्ट आएगा।
सामान्य यूजी, पीजी की परीक्षाएं चार मार्च तक
झांसी। सामान्य स्नातक, परास्नातक की परीक्षाएं चार मार्च तक चलेंगी। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि अब तक तीन पालियों में परीक्षा चल रही थी। मगर अब दो पालियों में परीक्षाएं हो रही हैं। बीएससी, बीकॉम, एमए, एमएससी, एमकॉम की परीक्षाएं हो चुकी हैं। बीए के कुछ सेमेस्टरों की परीक्षाएं चल रही हैं।