चार दिवसीय सेवारत शिक्षक प्रशिक्षण के प्रथम फेरे का समापन

मसौली, बाराबंकी। निपुण भारत मिशन के अंतर्गत ब्लॉक संसाधन केंद्र मसौली पर बुनियादी भाषा और संख्या ज्ञान से संबंधित अकादमिक वर्ष 2024- 25 में नवीन पाठ्यपुस्तक आधारित चार दिवसीय सेवारत शिक्षक प्रशिक्षण के प्रथम फेरे का समापन खंड शिक्षा अधिकारी सुश्री फिजा मिर्जा की उपस्थिति में किया गया। जिसमें कक्षा 1 से 5 में शिक्षण करने वाले विभिन्न विद्यालयों से 100 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण संदर्भदाता डॉ० बनवारी लाल, विवेक कुमार गुप्ता ,धीरेन्द्र प्रताप सिंह, सचिन कुमार वर्मा और गरिमा मिश्रा ने शिक्षकों को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 2024 -25 से कक्षा 1 व 2 में भाषा, गणित और अंग्रेजी विषय की एनसीईआरटी आधारित नवीन पाठ्यपुस्तकों तथा कार्यपुस्तिकाओं की शिक्षण गतिविधियों की जानकारी के साथ ही कक्षा 3 में एससीईआरटी आधारित पाठ्यपुस्तकोंऔर कार्य पुस्तिकाओं तथा कक्षा चार- पांच में भाषा और गणित के शिक्षण पर भी विस्तार से चर्चा की। प्रतिभागियों ने विभिन्न बिंदुओं पर समूह -चर्चा और समूह कार्य के द्वारा अपनी समझ विकसित की। खंड शिक्षा अधिकारी ने सभी शिक्षकों का उत्साहवर्धन करते हुए नवीन पाठ्यक्रम आधारित शिक्षण सामग्री और गतिविधियों का शिक्षण में प्रयोग करते करते हुए विकासखंड को दिसंबर 2024 तक निपुण बनाने के लिए प्रेरित किया।

Related Articles

Back to top button