महाराष्‍ट्र में पहले प्‍याज, अब सोयाबीन-कपास की कम कीमत बनी चुनावी मुद्दा, राहुल गांधी ने कही ये बात

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां पूरे दमखम के साथ मैदान में उतरी हैं वोटरों को अपनी तरफ मोड़ने के लिए सत्ता पक्ष और विपक्ष की ओर से तरह-तरह के वादे भी किए जा रहे हैं इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को तीन बड़े वादे किए. उन्होंने कहा कि महाविकास अघाड़ी महाराष्ट्र के किसानों के लिए ऐतिहासिक कदम उठाने जा रही है

उन्होंने कहा कि पहला सोयाबीन के लिए 7000 प्रति क्विंटल एमएसपी और बोनस, प्यार के लिए उचित कीमत तय करने के लिए कमेटी और कपास के लिए भी सही एमएसपी की व्यवस्था देंगे. उन्होंने कहा कि पिछले तीन चुनावों से बीजेपी सोयाबीन के लिए 6000 रुपए की MSP का वादा कर रही है, लेकिन आज भी किसान अपने खून-पसीने से उगाए सोयाबीन को 3000-4000 रुपए में बेचने को मजबूर हैं महाविकास आघाड़ी हमारे अन्नदाताओं को उनका हक, मेहनत का फल और न्याय दिलाएगी

महाविकास अघाड़ी के तीन बड़े वादे
सोयाबीन के लिए 7000 रुपए प्रति क्विंटल MSP और बोनस
प्याज के लिए उचित कीमत तय करने वाली कमेटी
कपास के लिए भी सही MSP
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर सत्तापक्ष और विपक्ष की ओर से मैनिफेस्टो पहले ही जारी हो चुका है इस बार के चुनाव में कांग्रेस ने कई बड़े वादे किए हैं महाविकास अघाड़ी के पांच बड़े वादों की बात करें तो इसमें समानता का वादा, किसानों की मदद और समृद्धि, महालक्ष्मी योजना, कुटुंब रक्षण और बेरोजगार युवाओं के लिए हर महीने 4000 रुपए की आर्थिक मदद शामिल है

महाविकास अघाड़ी की ओर से किए गए हैं ये बड़े वादे
महाविकास अघाड़ी के समानता का जो वादा है उसमें जातिगत जनगणना और 50 फीसदी आरक्षण की सीमा हटाने का प्रयास शामिल है वहीं, किसानों की मदद और समृद्धि को लेकर जो वादे किए गए हैं उसमें 3 लाख रुपए तक का कृषि ऋण माफ, नियमित ऋण अदायगी पर 50 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि शामिल है

महिलाओं को हर महीने 3000 हजार, बेरोजगार युवाओं को 4 हजार
जहां, महालक्ष्मी योजना की बात है तो इसमें एमवीए की ओर से सरकार में आने पर महिलाओं को हर महीने 3000 और महिलाओं-लड़कियों को मुफ्त में बस यात्रा का वादा किया गया है वहीं, कुटुंब रक्षण का जो वादा है उसमें हर परिवार के लिए 25 लाख का स्वास्थ्य बीमा के अलावा मरीजों को दवाइयां भी मुफ्त मिलेंगी अंतिम वादा युवाओं के लिए हैं और कहा गया है कि अगर महाराष्ट्र में एमवीए की सरकार बनती है तो राज्य के बेरोजगार युवाओं को हर महीने 4000 रुपए मिलेंगे

Related Articles

Back to top button