भोपाल में प्रभारी मंत्री की पहली मीटिंग आज,विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे

भोपाल। भोपाल में प्रभारी मंत्री की पहली मीटिंग आज शुक्रवार काे होगी। जिसमें कलेक्टर समेत जिलें के सभी अधिकारी मौजूद रहेंगे। मंत्री चैतन्य काश्यप बैठक लेंगे। मीटिंग में मंत्री राजस्व महाअभियान, जल जीवन मिशन समेत कई समसामायिक विषयों की समीक्षा करेंगे। साथ ही संबंधित विभाग के अधिकारी प्रजेंटेशन देकर जानकारी देंगे।

भोपाल के प्रभारी मंत्री चैतन्य काश्यप की प्रभार मिलने के बाद यह पहली मीटिंग है। इसमें वे कई कार्यों की समीक्षा करेंगे। सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री काश्यप की अध्यक्षता में दोपहर 12 बजे से कलेक्टोरेट में जिले की समीक्षा बैठक होगी। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि मंत्री काश्यप ने अधिकारियों को मीटिंग में मौजूद रहने के लिए कहा गया है। दो दिन पहले 4 सितंबर को उनकी मीटिंग कैंसिल हुई थी, लेकिन दूसरे ही दिन उन्होंने नई तारीख भी दे दी।

Related Articles

Back to top button