भारत और इंग्‍लैंड के बीच रांची टेस्‍ट के पहले दिन का खेल

नई दिल्‍ली। भारत और इंग्‍लैंड के बीच आज रांची के जेएससीए स्‍टेडियम में चौथे टेस्‍ट के पहले दिन का खेल जारी है। इंग्‍लैंड के कप्‍तान बेन स्‍टोक्‍स ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने का फैसला किया है।

इंग्‍लैंड ने रांची टेस्‍ट शुरू होने से एक दिन पहले अपनी प्‍लेइंग 11 की घोषणा कर दी थी, जिसमें दो बदलाव किए थे। मेहमान टीम ने मार्क वुड और रेहान अहमद की जगह ओली रोबिंसन व शोएब बशीर को शामिल किया है। वहीं, भारतीय टीम ने आकाशदीप को टेस्‍ट डेब्‍यू का मौका दिया है।

याद दिला दें कि भारतीय टीम मौजूदा सीरीज में 2-1 की बढ़त पर है। इंग्‍लैंड ने हैदराबाद टेस्‍ट 28 रन से जीता था, जिसके बाद भारत ने दमदार वापसी की और विशाखापट्टनम टेस्‍ट 106 रन से जीतकर सीरीज बराबर की। इसके बाद राजकोट में भारत ने इंग्‍लैंड को रिकॉर्ड 434 रन से हराकर सीरीज में बढ़त बनाई।

इंग्‍लैंड की प्‍लेइंग 11 – जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स, टॉम हार्टली, ओली रॉबिन्सन, जेम्स एंडरसन और शोएब बशीर।

भारत की प्‍लेइंग 11 – रोहित शर्मा, यशस्‍वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, ध्रूव जुरैल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, आकाशदीप और मोहम्‍मद सिराज।

अश्विन ने भारत को दिलाई चौथी सफलता

इंग्लैंड की टीम 109 रन के स्कोर पर चौथा झटका लगा। जॉनी बेयरस्टो को अश्विन ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। इस दौरान जॉनी 35 गेंदों पर 38 रन बनाकर पवेलियन लौटे। भारतीय टीम का रांची टेस्ट के पहले दिन शानदार शुरुआत रही।

इंग्लैंड का स्कोर 100 रन के करीब

शुरुआती विकेट गिरने के बाद इंग्लैंड की टीम का स्कोर 19 ओवर के बाद 89 रन पर पहुंच गया है। जो रूट (11) और जॉनी बेयरस्टो (23) रन के स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

इंग्लैंड के गिरे 3 विकेट

भारत की तरफ से डेब्यू कर रहे आकाश दीप ने गेंद से कोहराम मचाते हुए इंग्लैंड को एक-के-बाद एक झटके दिए। 57 रन के स्कोर पर इंग्लैंड को तीसरा झटका लगा। आकाश दीप ने जैक क्रॉली क बोल्ड किया।

आकाश दीप ने भारत को दिलाई सफलता

डेब्यूटेंट आकाश दीप ने भारत को दो सफलता दिलाई। 

आकाशदीप डेब्‍यू विकेट से चूके

इंग्‍लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया। जैक क्रॉली और बेन डकेट क्रीज पर जमे हुए हैं। भारत की तरफ से डेब्‍यू करने वाले आकाशदीप ने शानदार शुरुआत की। उन्‍होंने चौथे ओवर की पांचवीं गेंद पर जैक क्रॉली को बोल्‍ड भी किया, लेकिन यह नो बॉल रही। वो अपने डेब्‍यू विकेट से चूक गए। मगर आकाशदीप की बेहतरीन शुरुआत। भारत को जल्‍द ही विकेट निकालने की तलाश। 

Related Articles

Back to top button