बाराबंकी। नेशनल ऑटोमेटेड फिंगरप्रिंट आईडेंटिफिकेशन सिस्टम (NAFIS) सॉफ्टवेयर में कराए जा रहे फिंगरप्रिंट के कार्य में बाराबंकी जनपद को जोन में प्रथम व प्रदेश में चौथा स्थान प्राप्त हुआ है। आंकड़ों के मुताबिक अब तक बाराबंकी जनपद में 5953 अपराधियों के फिंगरप्रिंट सुरक्षित किए जा चुके है। जानकारी के अनुसार NAFIS सॉफ्टवेयर के माध्यम से अब तक प्रदेश भर के तकरीबन 2 लाख से अधिक अपराधियों का फिंगरप्रिंट डाटा एकत्रित कर लिया गया है।
जिससे अब ऑल इंडिया के डाटा से सर्च एवं फिंगरप्रिंट मिलान संबंधित कार्यवाही शीघ्र की जा सकती है। जोकि अपराध के त्वरित अनावरण में उपयोगी साबित होगी। जनपद के पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के नेतृत्व में NAFIS सॉफ्टवेयर के अंतर्गत फिंगरप्रिंट फीडिंग कार्य में 5953 अपराधियों का डाटा एकत्रित कर लिया गया है। जिसके मुताबिक प्रदेश के सभी जनपदों द्वारा की गई फिंगरप्रिंट फीडिंग की समीक्षा के दौरान बाराबंकी को जोन में प्रथम प्रदेश में चौथा स्थान मिला है।