आतिशबाजी से हुए विस्फोट . 2 मंजिला घर हुआ जमीदोज मां बेटे की मौत, दो बेटी घायल

इस्लामनगर। कस्बा में  घर में रखी आतिशबाजी में ब्लास्ट होने से दो मंजिला मकान भरभराकर गिर गया. हादसे के समय घर के अंदर पांच लोग मौजूद थे। सभी के सभी मलबे में दब गए। इनमें से दो बच्चो को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है, जबकि मां बेटे की दर्दनक्त मौत हो गई। घायल बच्चो का इलाज जारी है।

सोमवार दोपहर के समय इस्लामनगर कस्बे में रखे पटकों में धमाका होने से दो मंजिला मकान भरभराकर गिर गया. घटना के समय घर के अंदर मां बेटे और दो बेटी सहित पांच लोग मौजूद थे. सभी के सभी मलबे में दब गए।
सूचना मिलने पहुंची पुलिस ने आठ जेसीबी की मदद से रेस्क्यू टीम ने  पहले तो दो बच्चो को घायल अवस्था में बाहर निकाला उन्हे पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। काफी देर रेस्क्यू करने बाद मां बेटे को निकाला जब तक उनकी मौत हो चुकी थी।  बताते है की कभी समय से यह अख्तर का परिवार शादी विवाह पार्टी में रंग बिरंगी,फैंसी व धमाकेदार आतिशबाजी बनाने का घर के अंदर काम होता था। थाना प्रभारी हरेंद्र सिंह ने बहुत मशक्कत की और मौके पर खुद अपने हाथों से मलबा हटाया,वही एसडीएम और सीओ की मौजूदगी में रेस्क्यू किया गया। हादसे में इस्लामनगर निवासी अख्तर अली की पत्नी सलामत उम्र लगभग (38 वर्ष) और बेटे तैमूर पुत्र अख्तर अली उम्र लगभग 8 वर्ष की मलबे में दबकर दर्दनाक मौत हो गई जबकि अख्तर की दो बेटी तमन्ना उम्र 8 वर्ष और अफिया 6 वर्ष घायल है। अख्तर घर पर नही थे।

डीएम मनोज कुमार और एसएसएसपी आलोक प्रयादर्शी ने घटना पहुंचकर मुआयना किया। अधिकारियों का कहा की इसकी जांच की जा रही है की इसका आतिशबाजी का लाइसेंस कहा का था और कहा दुकान चलाता था

Related Articles

Back to top button