गोदाम में लगी आग, कई घंटों तक पकड़ी आग, मकान क्षतिग्रस्त, लाखों का सामान जलकर खाक
सदर कोतवाली क्षेत्र के पकरी गांव की घटना, सीओ ने किया घटनास्थल का निरीक्षण
सोनभद्र। रॉबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र के पकरी में रविवार की भोर में संदिग्ध परिस्थिति में एक गोदाम में भीषण आग लग गई। आग लगने से गोदाम में रखा लाखों रुपये का माल जलकर राख हो गया। आग लगने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियाँ मौके पर पहुँच गयी। आग पर काबू पाने के लिए जेसीबी से गोदाम की दीवार तोड़कर आग बुझाने का प्रयास किया गया लेकिन आगजनी के पाँच घंटे के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका था।
मिली जानकारी के अनुसार रॉबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र के पकरी गाँव निवासी विनोद सिंह पुत्र स्व. शिवनारायण सिंह ने गाँव के बाहर बने निजी गोदाम को व्यापारी राजू केशरी को किराए पर दे रखा है। गोदाम में व्यापारी राजू केशरी ने अनाज और सिंचाई के लिए प्लास्टिक का पाइप का रखा हुआ था। बताया गया कि रविवार के सुबह तड़के करीब चार बजे गोदाम में अचानक संदिग्ध परिस्थिति में आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण करते हुए गोदाम को चपेट में ले लिया। तेज आग से गोदाम में रखे अनाज और सिंचाई के लिए प्लास्टिक का पाइप जलकर राख हो गया। बढ़ती आग को देखकर गाँव में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियाँ आग बुझाने में जुट गयी। खबर लगते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी राहुल पाण्डेय ने बताया की आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका। दमकल की गाड़ियां आग बुझाने का प्रयास कर रही है।