फसल कटने के बाद कृषि फार्म के खेतों में लगी आग

तीन घंटे बाद दमकल की दो गाड़ियों ने आग पर पाया काबू

मलिहाबाद,लखनऊ। रहीमाबाद कृषि फार्म के खेतों में फसल कटने के बाद बिजली का तार टूट कर गिर जाने की वजह से आग लग गई। अगर फसल ना कटी होती तो 50 बीघा से अधिक फसल जलकर राख हो जाती। आग लगने की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने तीन घंटे बाद आग पर काबू पाया।

मलिहाबाद तहसील क्षेत्र में रहीमाबाद कृषि फार्म है। शनिवार दोपहर करीब एक बजे अचानक बिजली का तार टूट जाने के कारण खेतों में आग लग गई। तेज हवा चलने के कारण आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया। कृषि फार्म के कर्मचारियों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस सहित दमकल विभाग को दी। मौके पर रहीमाबाद पुलिस टीम तथा दमकल की गाड़ी आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंच गई। आग कैथुलिया गांव के पास तक पहुंच गई थी लेकिन तब तक आग पर काबू पा लिया गया। हालांकि कृषि फार्म की फसल पहले ही काटी जा चुकी थी अगर फसल खड़ी होती तो आग से पचास बीघा से अधिक फसल जलकर राख हो जाती। दमकल विभाग के कर्मचारियों ने कड़ी मेहनत कर करीब तीन घंटे बाद आग पर काबू पाया। रहीमाबाद कृषि फार्म के प्रक्षेत्र प्रबंधक डॉक्टर राम तेज यादव ने बताया कि बिजली का तार टूटने की वजह से आग लग गई थी लेकिन फसल पहले ही काटी जा चुकी थी इससे किसी भी तरह की फसल से संबंधित कोई भी नुकसान नहीं हुआ है। वहीं इस संबंध में रहीमाबाद जालामऊ पावर हाउस के जेई अजीत सिंह ने बताया की बिजली का तार नहीं टूटा था और उन्हें इसकी कोई जानकारी भी नहीं है।

Related Articles

Back to top button