बरेली। प्रेम नगर स्थित धर्मकांटे के पास अजय प्रतिमा अस्पताल में शार्ट सर्किट से आग लग गई। जिससे पूरे अस्पताल में भगदड़ मच गई। तीमारदारों के मुताबिक कुछ मरीज अस्पताल के बेसमेंट में भी भर्ती थे, उन्हें तत्काल बाहर निकाला गया। शार्ट सर्किट से लगी आग पर जल्द काबू पा लिया गया, जिससे बढ़ा हादसा टल गया।
तेज धमाके की आवाज के बाद लगी आग
अस्पताल में मरीजों का इलाज करा रहे तीमारदारों के मुताबिक, अचानक से अस्पताल के भीतर तेज धमाके की आवाज आई और आग लग गयी। आग लगते देख तीमारदार अपने-अपने मरीज को उठाकर बाहर की ओर भागने लगे।
सड़क पर लेकर आ गए मरीज
कोई व्हीलचेयर तो कोई स्ट्रेचर पर अपने मरीज को लेकर सड़क पर आ गया। जिसे कुछ नहीं मिला वह गोदी में ही मरीज को उठाकर दौड़ पड़ा। आग बड़ी नहीं होने से तुरंत काबू पा लिया गया जो मरीज बेसमेंट में भर्ती थे उन्हें बाहर निकलने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
मामले में अस्पताल के मालिक डा. अजय गुप्ता का कहना है कि बेसमेंट में कोई मरीज भर्ती नहीं था। वहां पर मेडिकल आदि चीजें हैं।