मलिहाबाद,लखनऊ। बीते माह एक व्यक्ति का ई-रिक्शा माल बाजार से चोरी हो गया था। पीड़ित ने पुलिस को उसी दिन तहरीर तो दी थी लेकिन उसकी एफआईआर दर्ज नहीं की गई थी। एक माह बाद अब माल पुलिस ने रिक्शा चोरी का मुकदमा दर्ज किया है।
रहीमाबाद थाना क्षेत्र के महिमाखेड़ा मजरे उमरावल गांव निवासी संतोष ने ई-रिक्शा खरीदा था। वह उसी रिक्शे को चलाकर अपने परिवार का पेट पालता था। संतोष ने बताया बीते माह पच्चीस अप्रैल को वह साम के समय रिक्शा चलाकर माल बाजार में रिक्शे से ही सब्जी खरीदने गया था। संतोष के मुताबिक कुछ दूर रिक्शा खड़ा कर वह बाजार में सब्जी खरीदने लगा। सब्जी खरीद कर रिक्शे को खड़ा करने के स्थान पर जब वह पहुंचा तो रिक्शा गायब था। उसने अपने ई रिक्शे की काफी तलाश की पर कहीं नही मिला। पीड़ित ने इसकी तहरीर माल थाने पर उसी दिन दी थी लेकिन पुलिस ने उसकी एफआईआर नहीं लिखी। पिछले माह से पीड़ित आय दिन थाने के चक्कर काट रहा था। अब पुलिस ने संतोष के रिक्शे की चोरी की रिपोर्ट दर्ज की है।