वैशाली। बिहार में प्रवर्तन निदेशालय की ही जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है. ऐसे में अब प्रवर्तन निदेशालय ने दबंगों के कब्जे से जमीन को छुड़ाने के लिए बिहार पुलिस से मदद मांगी है. प्रवर्तन निदेशालय ने बिहार टॉपर घोटाले के आरोपी बच्चा राय के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई है. टॉपर घोटाले के आरोपी बच्चा राय सहित कई लोगों पर प्रवर्तन निदेशालय ने शिकंजा कसा था और इन माफियाओं की जमीन, बिल्डिंग और संपत्ति को जब्त कर लिया गया था. साल 2016 में बिहार के शिक्षा महकमे में चल रही माफियागिरी का खुलासा हुआ था. शिक्षा माफिया पैसों के दम पर बिहार बोर्ड को टॉपर बनाने की फैक्टरी की तरह चला रहे थे.
वैशाली जिले में स्थित विशुन राय कॉलेज के प्रिंसिपल बच्चा राय का नाम सबसे बड़े माफिया के तौर पर सामने आया था. प्रथम सूचना रिपोर्ट के बाद बच्चा राय की गिरफ्तारी भी हुई थी और प्रवर्तन निदेशालय ने बच्चा राय के कॉलेज सहित कई संपत्तियों को जब्त कर लिया था. लेकिन इन शिक्षा माफियाओं ने प्रवर्तन निदेशालय की जब्त की गई जमीन पर वापस कब्जा कर लिया है.
प्रवर्तन निदेशालय के असिस्टेंट डायरेक्टर राजिव रंजन ने भगवानपुर थाने में बच्चा राय के द्वारा जमीन पर दोबारा कब्जा किए जाने की प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई है. एसडीपीओ हाजीपुर, ओम प्रकाश ने बताया कि भगवानपुर में एक प्रथम सूचना रिपोर्ट हुई है. जिसमें प्रवर्तन निदेशालय ने बताया है कि टॉपर घोटाले के आरोपी अमित कुमार उर्फ़ बच्चा राय प्रवर्तन निदेशालय द्वारा जब्त की गई जमीन पर भवन का निर्माण कार्य कर रहा है.