उत्तरप्रदेश के मऊ से सपा सांसद राजीय राय पर मामला दर्ज हुआ है। उन पर मऊ जिला अस्पताल के डाॅक्टर सौरभ त्रिपाठी ने मामला दर्ज कराया है। डाॅक्टर ने ये मामला कई गंभीर धाराओं में दर्ज कराया है।
बता दें कि बुधवार को सपा सांसद राजीय राव जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान डाॅक्टर त्रिपाठी से सांसद के साथ बदसलूकी की। इसके बाद सांसद ने मीडिया के सामने डाॅक्टर को जमकर फटकार लगाई।
घटना के बाद जिला अस्पताल के सीएमएस डाॅ. धनंजय सिंह ने डाॅ. सौरभ त्रिपाठी को नोटिस जारी कर दिया। वहीं उधर इस मामले में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने सांसद राजीव राय को पत्र जारी कर अल्टीमेटम दिया कि उन्हें डाॅक्टर से माफी मांगनी होगी। जैसे ही पत्र वायरल हुआ, मामला फिर से गरमा गया। अब डाॅक्टर की तहरीर पर सांसद के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
डाॅक्टर ने लगाए ये आरोप
डाॅक्टर ने शिकायत देकर कहा कि सांसद के साथ आए 10 से 15 लोगों ने मेरे ऊपर अभद्र टिप्पणी की और मुझे मानसिक रूप से अस्वस्थ बताया। इसके अलावा ओपीडी में रखे उपकरण भी तोड़ने के प्रयास किए। सांसद और उनके लोगों द्वारा किए गए अपमान से मेरे आत्मसम्मान को ठेस पहुंची है। सांसद ने ओपीडी में आकर शासकीय काम में बाधा डालने का काम किया है। वहीं मामले में एसपी ने कहा कि डाॅक्टर की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
उधर मामले में सपा की ओर से मामला दर्ज करवाने के लिए एसपी को आवेदन भेजा गया है। ऐसे में अगर कार्रवाई नहीं होती है तो सपा के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।