हरदोई। सीएसएन महाविद्यालय के युवा महोत्सव में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमी फाइनल मैच में सीएसएन राइजर्स और एम चाऊ कैफे-11 ने अपने- अपने मैच में जीत दर्ज कर फाइनल में स्थान सुरक्षित किया। फाइनल मैच शुक्रवार को खेला जाएगा।
बाबू मोहन लाल वर्मा क्रिकेट प्रतियोगिता में बृहस्पतिवार को पहला सेमी फाइनल मैच सीएसएन राइजर्स और अब्दुलपुरवा स्पोर्टिंग क्लब के बीच खेला गया। टॉस जीतकर अब्दुलपुरवा स्पोर्टिंग क्लब ने गेंदबाजी का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसएन राइजर्स की टीम 11 ओवर एक बॉल पर 88 रन पर ऑलआउट हो गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अब्दुल पुरवा स्पोर्टिंग क्लब 12 ओवर में 75 रन ही बना सकी। सीएसएन राइजर्स टीम ने 13 रन से जीत दर्ज कर फाइनल में स्थान पक्का किया। चार विकेट लेने वाले अभिजीत दीक्षित को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
दूसरा सेमी फाइनल मैच एम चाऊ कैफे-11 और महाकाल वारियर्स टीम के बीच खेला गया। टॉस जीतकर महाकाल वैरियर्स ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 12 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 88 रन बनाएं। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एम चाऊ कैफे-11 की टीम ने एक विकेट के नुकसान पर आठ ओवर में ही लक्ष्य का प्राप्त कर लिया। टीम ने नौ विकेट से जीत दर्ज की। टीम के राघव को मैन ऑफ द मैच चुना गया। निर्णायक की भूमिका डा.अरुण कुमार मौर्य, डॉ. रजनीश कुमार, डॉ. मिथिलेश सिंह, डॉ. राकेश सिंह ने निभाई।