फिल्म एक्ट्रेस कंगना रनौत ने प्रियंका और राहुल गांधी को इमरजेंसी फिल्म देखने के लिए इनवाइट किया

कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म को रिलीज होने के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ी है. अब आखिरकार ये रिलीज हो रही है. इस फिल्म को एक्ट्रेस कंगना रनौत ने डायरेक्ट और लीड एक्ट्रेस के रूप में काम किया है. यही कारण है कि अब रनौत ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और सांसद प्रियंका गांधी को यह फिल्म देखने के लिए इनवाइट किया है. संसद का वाकया याद करते हुए कंगना ने कहा कि राहुल अपनी बहन से बिल्कुल अलग हैं.

कंगना रनौत ने कहा कि मैं संसद में प्रियंका गांधी से मिली, और पहली बात जो मैंने उनसे कही, वह यह थी कि आपको इमरजेंसी देखनी चाहिए. उनका व्यवहार बहुत दयालु था, उन्होंने जवाब दिया कि हां हो सकता है.

कंगना ने प्रियंका से कहा कि आप यह फिल्म देखने के बाद शांत हो जाएंगे. कंगना ने कहा कि प्रियंका अपने भाई से अलग हैं, वे काफी विनम्र हैं. निश्चित रूप से समझदार हैं.

राहुल को लेकर कंगना ने कही ये बात
प्रियंका से मुलाकात के बाद राहुल गांधी से भी कंगना की मुलाकात हुई थी. इस कंगना ने कहा कि राहुल कम ऐप्रिसिऐटिव लगे. प्रियंका और राहुल बहुत अलग हैं. आप सब भी जानते हैं वे कैसे हैं, संसद में वे मेरी तरफ देखे और मुस्कुराए. उनके पास ज्यादा शिष्टाचार नहीं है. इसके बाद भी मैं उन्हें फिल्म देखने के लिए इनवाइट करती हूं.

भारत की एकमात्र महिला पीएम इंदिरा गांधी
इंदिरा गांधी प्रियंका और राहुल की दादी थीं. जो 1966 से लेकर 1977 और फिर 1980 से लेकर 1984 तक भारत की प्रधानमंत्री रहीं. वे भारत की पहली और अब तक एकमात्र महिला प्रधानमंत्री रही हैं.

इस फिल्म में 1975 से 1977 तक इंदिरा गांधी द्वारा लगाए गए आपातकाल और उसके बाद की स्थिति के बारे में दिखाया गया है. इसफिल्म में कंगना के अलावा अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े और मिलिंद सोमन, महिमा चौधरी जैसे बेहतरीन कलाकार नजर आएंगे.

फिल्मपर क्याबोली कंगना?
कंगना ने कहा कि मेरा मानना है कि यह एक एपिसोड और एक व्यक्तित्व का बहुत संवेदनशील और समझदार फिल्म है.उन्होंने कहा कि मैंने अपनी रिसर्च के दौरान इस बात पर ध्यान दिया है, उनके व्यक्तिगत जीवन पर बहुत अधिक ध्यान दिया. उनके पति, दोस्तों और विवादास्पद समीकरणों के साथ, हर बात का ध्यानरखा है.

कंगना ने कहा कि मैंने उनके जीवन के दूसरे पक्षों को भी गरिमा के साथ दिखाने की कोशिश की है. मुझे लगता है कि वो उन्हें लोगों का बहुत प्यार मिला है, क्योंकि तीन बार प्राइम मिनिस्टर बनना कोई मजाक की बात नहीं है’

Related Articles

Back to top button