नई दिल्ली। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने सर्कल बेस्ड ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. एसबीआई सीबीओ भर्ती 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया 22 नवंबर से शुरू हो गई है. ऑनलाइन आवेदन फॉर्म बैंक की वेबसाइट से भरे जाएंगे. बैंक जॉब की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए भारतीय स्टेट बैंक में नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. भारतीय स्टेट बैंक ने 5000 से ज्यादा ऑफिसर पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का ग्रेजुएट होना जरूरी है. आवेदन की अंतिम तारीख 12 दिसंबर 2023 है.
रिक्तियों का वर्गीकरण
एसबीआई सीबीओ भर्ती 2023 अभियान के जरिए सर्कल बेस्ड ऑफिसर के कुल 5280 पद भरे जाने हैं. इसमें अनारक्षित 2157 पद, ओबीसी के 1421 पद, ईडब्ल्यूएस के 527 पद, एससी के 787 पद और एसटी के 388 पद शामिल हैं.
शैक्षणिक योग्यता
एसबीआई की इस भर्ती के लिए मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से किसी भी विषय में बैचलर डिग्री करने वाले उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं.
उम्र सीमा
एसबीआई सीबीओ भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम उम्र 30 साल होनी चाहिए. उम्र की गणना 31 अक्टूबर के आधार पर की जाएगी.
उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना चाहिए या इंटीग्रेटेड डुअल डिग्री (आईडीडी) सहित केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी समकक्ष योग्यता होनी चाहिए. मेडिकल, इंजीनियरिंग, चार्टर्ड अकाउंटेंट और कॉस्ट अकाउंटेंट जैसी योग्यता रखने वाले उम्मीदवार भी पात्र होंगे.