कोठी। असंद्रा थाना क्षेत्र के नसीपुर गांव में मुंडन संस्कार में शामिल महिला अचानक लापता हो गई। परिजनों की तलाश में उसका शव अस्त व्यस्त संदिग्ध परिस्थितियों में खेत में खोज में मिला। महिला के शरीर व गले पर चोट के निशान को देखते हुए हत्या की आशंका जताई। पुलिस से हुई शिकायत पर देर रात में ही शव को पोस्टमार्टम को भेजा गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अलग-अलग बिंदुओं पर जांच शुरू की है।
राज्यमंत्री सतीश शर्मा के गांव नसीपुर मजरे मंसारा गांव निवासिनी संगीता रावत 42 वर्ष पत्नी श्रीराम सुमिरन रावत गांव के ही एक परिवार में मुंडन संस्कार में शामिल थी। बुधवार देर रात करीब 10:30 बजे तक उसके घर नहीं लौटने पर परिजन परेशान होने लगे। कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए। जहां पर महिला के नहीं मिलने पर परिवार वालों से पूछताछ की। उसकी बाद खोज में जुट गए। करीब 11:00 बजे रात के आसपास हो उसका शव क्षत विक्षत लहुलहान अवस्था में उड़द की फसल में पड़ा मिला। इसकी सूचना पर हड़कंप मच गया। राज्यमंत्री सतीश शर्मा मौके पर पहुंच गए। उनकी सूचना पर एसपी दिनेश कुमार सिंह समेत कई थानों की मौके पर फोर्स पहुंची। घटनास्थल का जायजा लेते हुए शव को पोस्टमार्टम को भेजा है। पुलिस के मुताबिक मृतका गले व पीठ गले पर धारदार हथियार से हमला के निशान है। इंस्पेक्टर का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर विभिन्न बिंदुओं को जांच केंद्र मानकर जांच की जा रही है