कंपोजिट विद्यालय में हुए कार्यक्रम में पुरातन छात्रों को किया गया सम्मानित

पीलीभीत। कंपोजिट स्कूल चंदोई में स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत विद्यालय में नामांकन वृद्धि के लिए किया है।कंपोजिट विद्यालय चंदोई की प्रधानाध्यापिका साजदा खातून व समस्त स्टाफ ने माह के प्रथम बुधवार को एसएमसी मीटिंग के साथ-साथ बाल मेले का आयोजन किया।जिसमें खंड शिक्षा अधिकारी मरौरी शिव शंकर मौर्य व एआरपी हफीज अहमद व फायजा बशीर ने भी प्रतिभाग किया।एसएमसी अध्यक्ष को शाल उड़ाकर सम्मानित किया गया।इसके अतिरिक्त सभी रसोइयों,सफाई कर्मचारियों व विद्यालय के समस्त स्टाफ को भी उपहार देकर सम्मानित किया गया।प्रधानाध्यापिका ने खंड शिक्षा अधिकारी व एआरपी को भी स्मृति चिह्न प्रदान किये गए। पुरातन छात्रों में बुशरा जो इस वर्ष बीएससी टॉपर है।एवं रति जो कि पंचायत सहायक का कार्य कर रही है। उन्हें भी स्मृति चिह्न एवं उपहार देकर पुरस्कृत किया गया। एसएमसी के सभी सदस्यों से प्रधानाध्यापिका एवं समस्त स्टाफ व एआरपी हफीज अहमद ने बच्चों की अच्छी शिक्षा नियमित उपस्थिति व निपुण बनाने हेतु सहयोग करने की अपील की है।और उन्हें विस्तार से समझाया। अंत में सभी की सूक्ष्म जलपान की व्यवस्था की गई।विद्यालय में बाल मेले के रूप में व्यावसायिक कौशल विकसित करने हेतु हर कक्षा का एक-एक लस्टाल लगा था। जिसमें बच्चों अभिभावकों व समस्त स्टाफ ने मिलकर खरीदारी की और आनन्द उठाया। बच्चे बहुत खुश नजर आए हैं।

Related Articles

Back to top button