गोंडा गुंडों ,अपराधियों चोर उचक्को का गढ़ कहे जाने वाले इटियाथोक थाना क्षेत्र में लगातार अपराधिक मामले सामने आ रहे हैं हैरान कर देने वाली वाकया उस समय देखने को मिली जब मुख्य कस्बा इटियाथोक की एक गरीब महिला इटियाथोक थाने के चौखट पर न्याय मांगने गई हुई थी जानकारी के मुताबिक पीड़िता उमा देवी पत्नी स्वर्गीय राजेन्द्र जायसवाल ने दिनांक 20/7/2024 को थाने में एक लिखित तहरीर दिया था जिसमें आरोप है कि जमीनी विवाद के रंजिश में मेरे बड़े बेटे मनमोहन जायसवाल को गोंडा के रहने वाले दबंग किन्नू जायसवाल व इटियाथोक मुख्य कस्बा के रहने वाले उमाशंकर जायसवाल सहित अन्य लोगों ने अपहरण कर कहीं बंधक बनाये हुए हैं पीड़ित महिला ने इटियाथोक पुलिस पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा है कि मेरे बेटे का अपहरण हुए करीब 24 घंटे से अधिक हो रहा है और यहां की पुलिस हाथ पे हाथ धरे हुए बैठी हुई है उल्टा अपहरणकर्ताओं को बुलाकर सम्मान दे रही है बताते चलें यह घटना थाने से महज चन्द दूरी की बताई जा रही है आरोप के मुताबिक पीड़िता और उसके परिवार जनों को उसी के घर मे कैद कर उक्त दबंग बाहर से पहले ताले जड़ दिए और दरवाजे के सामने कई घंटों तक बैठे रहे और धमकाते रहे वहीं जब इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने उक्त दबंगों का काफी मान मनौव्वल किया तब जाकर पीड़िता और उसके परिवार थाने पर पहुंचा और अपनी सारी आप बीती बताई वहीं इससे।सम्बन्ध में जब सियो सदर शिल्पा बर्मा से बात की गई तो उन्होंने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए अपहरण बेटे को बरामद करने की बात कही है