एफबीआइ के निदेशक क्रिस्टोफर ने एनआइए मुख्यालय का किया दौरा

नई दिल्ली। एफबीआइ के निदेशक क्रिस्टोफर ने एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ मंगलवार को एनआइए मुख्यालय का दौरा किया। यहां उन्होंने एनआइए के महानिदेशक दिनकर गुप्ता और दोनों एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ गहन विचार-विमर्श किया।

बैठक के दौरान भारत ने उनसे खालिस्तान समर्थकों से जुड़ी जानकारी साझा करने को कहा। एनआइए के अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि बैठक के दौरान एफबीआइ प्रमुख से उत्तरी अमेरिकी देशों (कनाडा) में रहने वाले सभी खालिस्तान समर्थकों के बारे में खुफिया जानकारी साझा करने को कहा है।

एफबीआइ के निदेशक क्रिस्टोफर ने एनआइए मुख्यालय का किया दौरा
इसके अलावा, भारत ने एफबीआइ से उन संदिग्ध व्यक्तियों के बारे में जानकारी साझा करने का भी अनुरोध किया है, जिन्हें हाल के वर्षों में अलगाववादी आंदोलन में भर्ती किया गया है। बैठक के दौरान, आतंकवादी-संगठित आपराधिक नेटवर्क के कृत्यों और गतिविधियों, सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हमले में अमेरिका में चल रही जांच, विभिन्न प्रकार के आतंक और साइबर अपराधों की जांच सहित कई मुद्दों पर स्पष्ट और व्यापक चर्चा हुई।

आंतरिक सुरक्षा के मुद्दे पर दोनों देशों के अधिकारियों के बीच हुई विस्तृत चर्चा
इस दौरान एनआइए प्रमुख ने संगठित आपराधिक गिरोह के सदस्यों के साथ आतंकवादी संगठनों और आतंकवादी तत्वों के बीच हो रही सांठगांठ के बारे में भी विस्तार से वार्ता की। गौरतलब है कि यह अपडेट तब सामने आया है जब हाल ही में अमेरिकी प्रशासन ने एक भारतीय नागरिक और एक भारतीय एजेंसी के अधिकारी के खिलाफ खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या का षड़यंत्र रचने के आरोप लगाए थे। हालांकि, भारतीय विदेश मंत्रालय ने इसका कड़ा विरोध किया था।

Related Articles

Back to top button