इजरायल और हमास के बीच लगातार युद्ध चल रहा है, जिसमें अब तक कई मासूम लोगों ने अपनी जान गंवा दी है। फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास ने इजरायल के कई बेगुनाहों को बंधक बना लिया है। इजरायल और हमास के बीच 7 अक्टूबर को शुरू हुए इस युद्ध पर आम आदमी से लेकर सितारे तक हर कोई अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहा है।
हमास द्वारा नागरिकों को बंधक बनाने की चारों ओर निंदा हो रही है। कुछ दिनों पहले ‘फौदा’ सीरीज में ‘डोरोन कैवेलियों’ का किरदार निभा चुके इजरायली एक्टर Lior Raz ने एक वॉर के बीच से एक लाइव वीडियो शेयर किया था।
अब Fauda सीरीज की मुख्य अभिनेत्री Rona-Lee Shimon ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए अपने देश पर हुए आतंकी हमले की निंदा की। इतना ही नहीं उन्होंने भारत का शुक्रिया अदा किया है।
‘फौदा’ एक्ट्रेस ने हमास-इजरायल के युद्ध पर कही ये बात
समाचार एजेंसी एएनआई से खास बातचीत करते हुए इजरायल की निवासी और ‘फौदा’ सीरीज में अहम भूमिका निभा चुकीं Rona Lee Shimon से जब ये पूछा गया कि क्या वह हमास के खिलाफ जंग के लिए तैयार हैं, तो एक्ट्रेस ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा,”इजरायल की जीत के लिए मेरे से जो भी बन पड़ेगा, वो मैं करूंगी”।
हम एक वॉर के बीच हैं, जिसके परिणामस्वरूप लोगों को दर्द झेलना पड़ रहा है, लेकिन हम जीतेंगे। हम तैयार हैं और हमारी प्राथमिकता इस वक्त उन निवासियों को घर वापस लाना है, जिन्हें उन्होंने इस वॉर में बंधक बनाया हुआ है”।