फतेहपुर: महीने भर से बीमार चल रहे एक बंदर का पहले तो कस्बेवासियों से इलाज कराया लेकिन बुधवार को बंदर की सांसें थम गईं। बंदर की हुई मौत से लोगों की भीड़ जुट गई और लोगों ने शव की अंतिम यात्रा निकालकर अंतिम संस्कार किया।
बहुआ कस्बे में बुधवार को एक अजब-गजब नजारा देखने को मिला। एक बंदर जो की काफी दिनों से बीमार चल रहा था। बंदर का इलाज राजनगर मोहल्ले के रहने वाले लोगों ने कराया लेकिन बंदर की बुधवार सुबह मौत हो गई। इससे लोगों के अंदर दुख साफ देखा गया। मोहल्लेवासियों ने बताया कि बंदर एक महीने से बीमार चल रहा था।
बुधवार को उसकी सांसें थमने के बाद मल्लेवासियों ने सभासद विजयनगर संदीप शुक्ला सभासद अन्नू सिंह को मामले की जानकारी दी। जानकारी होते ही नगर पंचायत के सफाई कर्मचारी व अन्य कर्मचारियों ने सहयोग कर बंदर के शव की अंतिम यात्रा निकाली और शव का विधि-विधान से अंतिम संस्कार कर दिया।