फतेहाबाद। शहर के पुराने बस स्टैण्ड पर अरोड़वंश चौक के समीप एक गाड़ी ने टक्कर मारकर 200 केवीए ट्रांसफार्मर को जमीन पर गिरा दिया। इससे ट्रांसफार्मर का सारा तेल बिखर गया । इस हादसे में बिजली निगम को करीब 4 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। इस बारे में सूचना मिलते ही बिजली निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे और इस बारे में पुलिस को शिकायत दी।
इस मामले में पुलिस ने मंगलवार को आरोपी गाड़ी चालक के खिलाफ सार्वजनिक सम्पति को नुकसान पहुंचाने सहित विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। इस बारे में पुलिस को दी शिकायत में दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम फतेहाबाद के सिटी सब डिवीजन एसडीओ कार्यालय के जेई हरमीत सिंह ने कहा है कि गत दिवस उन्हें सूचना मिली कि अरोडवंश चौक, लाजपत नगर के पास लगे 200 केवी ट्रांसफार्मर को किसी गाड़ी ने टक्कर मारकर नीचे गिरा दिया है।
सूचना मिलते ही उसने मौके पर जाकर जांच की तो देखा कि वहां ट्रांसफार्मर नीचे गिरा हुआ था व उसका तेल बिखरा पड़ा था और उसकी बॉडी, एचटी/एलटी एमूल्टर और रोड भी टूटी पड़ी थी। इस पर जेई ने इस बारे में डायल 112 पर सूचना दी। सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम और बाद में हुडा पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंच गई। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि ट्रांसफार्मर को जिस गाड़ी ने टक्कर मारी है, वहीं लाजपत नगर की एक गली में स्थित हिमांशु ट्रेडिंग नामक फर्म पर सामान छोड़ने आई थी। जब पुलिस ने उक्त दुकानदार से पूछताछ की तो उसने बताया कि यह गाड़ी श्रीराम रोड लाइंस ट्रांसपोर्ट फरीदाबाद के मालिक रवि अग्रवाल की थी जिसे ड्राईवर पंकज चला रहा था। बिजली निगम के जेई के अनुसार इस घटना में निगम को करीब 4 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। इस मामले में पुलिस ने गाड़ी चालक पंकज के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।