फतेहाबाद: पोस्टल मतदान की प्रक्रिया शुरू, रिटर्निंग अधिकारी ने किया पोस्टल बैलेट से मतदान

फतेहाबाद। हरियाणा विधानसभा आम चुनाव के तहत कार्यरत कर्मचारियों के लिए डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गई है। इस दौरान उम्मीदवार या उनके एजेंट मौजूद रहे। टोहाना में मतदान प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न करवाने के लिए लघु सचिवालय में चार सुविधा केंद्र स्थापित किए गए है।

रिटर्निंग अधिकारी प्रतीक हुड्डा ने भी सुविधा केंद्र पर पोस्टल बैलेट से अपना वोट डाला। रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि मतदान प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उम्मीदवारों व उनके अधिकृत व्यक्तियों के समक्ष खाली मतपेटी को दिखाकर सील किया गया। टोहाना विधानसभा क्षेत्र के मतदाता कर्मचारी जिनकी ड्यूटी चुनाव कार्य में लगी हुई है ऐसे कर्मचारी सुविधा केंद्र 1 व 2 पर मतदान कर सकते हैं। हिसार जिला की विधानसभाओं के मतदाताओं के लिए सुविधा केंद्र 3 व शेष विधानसभाओं के मतदाता कर्मचारी सुविधा केन्द्र 4 पर मतदान कर सकते है।

कर्मचारी सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक, 30 सितंबर से 4 अक्टूबर तक मतदान कर सकते है। रिटर्निंग अधिकारी ने कहा कि चुनाव ड्यूटी पर लगे कर्मचारी सचिवालय में निर्धारित सुविधा केंद्रों पर अपने वोट डाल सकते हैं। मतदान प्रक्रिया को सुचारू रूप से सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा व्यवस्था की गई है। केवल उम्मीदवारों के एजेंट, ड्यूटी पर कर्मचारी और पात्र मतदाता ही मतदान केंद्रों में प्रवेश कर सकते है।

Related Articles

Back to top button