बांदा में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने 2 साल की मासूम को रौंद दिया. परिजनों ने बताया कि बच्ची घर के बाहर खेल रही थी. उसी दौरान तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने अनियंत्रित होकर घर के बाहर बच्ची को कुचल दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर को हिरासत में ले लिया है और शव को कब्जे में कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि परिजनों की तहरीर के आधार पर केस दर्ज करके आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
मामला बबेरू कोतवाली क्षेत्र के मुरवल गांव का है. जहां के रहने वाले महेश पाल की 2 मासूम सृष्टि घर के बाहर बाबा के पास खेल रही थी. उसी दौरान बबेरू की तरह से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर की ट्रॉली के नीचे आ गई, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई और उसकी मौके पर मौत हो गई.
परिजनों ने आनन-फानन में स्वास्थ्य केंद्र ले गए, तब तक मासूम दम तोड़ चुकी थी. परिजनों ने पुलिस से शिकायत कर आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. परिजनों का कहना है कि इस रोड से हमेशा तेज रफ्तार में वाहन निकलते हैं. कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. प्रशासन इन पर रोक लगाए. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
DSP राकेश कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार सुबह 2 वर्षीय बच्ची की ट्रैक्टर में कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. ट्रैक्टर चालक को ट्रैक्टर सहित पकड़ लिया गया है, आगे की कार्रवाई की जा रही है.