किसानों को तीन-तीन दिन का करना पड़ रहा है इंतजार

बिना नंबर प्लेट वाहन आए दिन ओवरलोड वाहनों से हो रहे सड़क हादसे

महमूदाबाद,सीतापुर। किसान सहकारी चीनी मिल में गन्ना किसानों की तौल चालू है। मगर तौल के लिए खड़ी ट्रैक्टर ट्रालियां बिना नंबर प्लेट की हैं।आए दिन ओवरलोड वाहनों से सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं मगर फिर भी गन्नों से लदे ट्रैक्टर ट्राले बिना नंबर प्लेट के चल रहे हैं। ऐसे में यातायात नियमों की अनदेखी किसी की जान को जोखिम में डाल सकती है। तौल के लिए ज्यादातर वाहन बिना नंबर प्लेट के पाए गए। मुश्किल से 10 प्रतिशत वाहनों में नंबर पड़ा हुआ था। वहीं देखा जाए तो मिल की तरफ से बने जर्जर रैन बसेरा को किसान इस्तेमाल ही नही कर सकते क्योंकि उसमें न तो बिस्तर है न रजाई , ठंड के मारे किसानों को हो रही समस्या , रैन बसेरा के द्वार पर घूम रहे छुट्टा जानवर ।

क्या है तौल की स्तिथि?
तौल के लिए आए पहाड़पुर निवासी के अनुसार किसानों को तीन तीन दिन का इंतजार करना पड़ रहा है। मीरनगर निवासी अमर सिंह ने बताया कि वे पिछले 36 घंटों से तौल में अत्यधिक ठंड का शिकार हैं। गंदगीयुक्त शौचालय , जर्जर रैन बसेरा और कड़ाके की ठंड किसानों के लिए संघर्ष बनी हुई है।

Related Articles

Back to top button