वाराणसी । उत्तर प्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष अजय राय का शनिवार को मोहनसराय ट्रान्सपोर्ट नगर योजना से पीड़ित किसानों ने जोरदार स्वागत किया।
मोहनसराय किसान संघर्ष समिति के संरक्षक विनय शंकर राय “मुन्ना” के नेतृत्व में बैरवन, करनाडाड़ी, मोहनसराय एवं मिल्कीचक के किसान प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के लहुराबीर महामंडल नगर स्थित आवास पर पहुंचे और नारेबाजी के बीच किसानों ने अजय राय का अभिनंदन किया।
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में 2013 कृषि कानून का खुला उल्लंघन हो रहा है। सरकार किसानों पर दमनात्मक कार्रवाही कर रही है । कांग्रेस पार्टी किसानों के तरफ से उच्चतम न्यायालय में दाखिल मुकदमे की मजबूत पैरवी वरिष्ठ अधिवक्ताओं के सहयोग से करेंगी। किसानों को उनका हक अधिकार दिलवाकर केन्द्र सरकार के किसान विरोधी चेहरे को पूरे देश में ऊजागर करेगी।
विनय शंकर राय ने कहा कि किसानों के हक अधिकार के लिये जमीनी संघर्ष करने वाले अजय राय को उत्तर प्रदेश कांग्रेस संगठन की बागडोर मिलने पर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का हम आभार जताते है। स्वागत करने वाले किसानों में कृष्ण प्रसाद “छेदी पटेल”, मेवा पटेल, हृदय नारायण उपाध्याय, विजय नारायण वर्मा, राहुल पटेल, उदय प्रताप, अवधेश प्रताप पटेल, रतन पटेल, राजेन्द्र पटेल, नंदलाल पटेल आदि शामिल रहे।