कम पानी में अधिक सिंचाई कर सकेंगे किसान संदीप हिवरेकर

33 किसानों में वितरण किया गया स्प्रिंकलर सेंट

सोनभद्र/डाला – अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड यूनिट हेड संदीप हिवरेकर के दिशा-निर्देश व मानव संसाधन प्रमुख संजीव राजपूत के मार्गदर्शन में अल्ट्राटेक सीएसआर द्वारा शनिवार को एबीआईसी खेलकूद मैदान में 33 किसानों में स्प्रिंकलर सेट का वितरण मुख्य अतिथि यूनिट हेड, विशिष्ट अतिथि जिला उद्यान अधिकारी विनय कुमार व बिल्ली मारकुंडी ग्राम पंचायत के प्रधान प्रतिनिधि अमरेश कुमार यादव ने किया।
अल्ट्राटेक सीएसआर व शासकीय उद्यान विभाग द्वारा संयुक्त रूप से बिल्ली मारकुंडी ग्राम पंचायत के 33 जरुरतमंद किसानों में सिंचाई के लिए स्प्रिंकलर सेट का वितरण कर मुख्य अतिथि ने कृषकों को संबोधित करते हुए कहा कि नई तकनीकी से खेती की सिंचाई कर अधिक फसल पैदावार करने में यह स्प्रिंकलर उपयोगी साबित होगा। उन्होंने कहा कि आसपास के क्षेत्रों में खेती की अच्छी पैदावार के लिए अल्ट्राटेक द्वारा समय-समय पर उन्नत किस्म के बीजों का वितरण किया जाता है। अब इस स्प्रिंकलर से सिंचाई कम पानी खर्च कर खेतों में अधिक उपज पैदा कर किसान लाभान्वित होंगे। विशिष्ट अतिथि जिला उद्यान अधिकारी ने कहा कि इस स्प्रिंकलर सेट से सिंचाई कर खेती करने का मूल उद्देश्य है कि कम पानी में अधिक सिंचाई हो सकेगी और पैदावार भी बढ़ेगी। सीएसआर प्रमुख रमेश पांडेय ने कहा कि आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वालों 3 से 5 एकड़ वाले किसानों के कृषि को बढ़ावा देने के लिए 33 किसानों में प्रत्येक किसान को पांच स्प्रिंकलर सेट के साथ 6 सौ फीट पाईप दी गई है। आने वाले समय में और भी किसानोंने में स्प्रिंकलर सेट का वितरण किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन सीएसआर से रोहित श्रीवास्तव ने किया। इस दौरान अल्ट्राटेक अधिकारी विवेक खोसला,प्रसम जैन, बन्ने सिंह राठौर, अजय गोस्वामी, सुबीर शाहा, शैलेंद्र जैन आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button