सांवरिया रिसार्ट में आयोजित हुआ किसान मेला कृषि प्रदर्शनी

जनपद के कृषक उत्पादक संगठनों को कलस्टर में खेती कर आय अर्जित करने के दिये सुझाव: सांसद

बहराइच 16 जुलाई। कृषि विभाग बहराइच के तत्वावधान में सांवरिया रिसार्ट लखनऊ रोड बहराइच में आयोजित 01 दिवसीय खरीफ खाद्यान्न उत्पादकता गोष्ठी एवं किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी एवं जनपदीय मिलेट्स मेला का सांसद बहराइच डा. आनन्द कुमार गोड़ ने फीता काटकर शुभारम्भ किया। इसके पश्चात् मेले में लगाये गये कृषि, उद्यान, मत्स्य, रेशम तथा निजी कम्पनियों तथा किसानों द्वारा लगाये गये स्टालों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि किसानों को उनके उत्पाद को अच्छी मार्केटिंग से जोड़कर आय वृद्धि को बढ़ाया सकता है। उन्होंने एफपीओ के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यदि जनपद में गठित कराये गये एफपीओ द्वारा बड़े पैमाने पर कलस्टर लेबल पर फार्मिंग को ही अपनाकर अच्छी आय वृद्धि की जा सकती है। एफपीओ प्रत्येक नई तकनीकी से जुड़े तथा कलस्टर में खेती करेंगे तो बड़ी-बड़ी कम्पनियां स्वयं उनके दरवाजे पर आकर अच्छा मूल्य देकर उनकी आय में वृद्धि सम्भावित है वरना एफपीओ गठन का कोई औचित्य नहीं रह जाता है। सांसद बहराइच ने उपस्थित किसानों से देशी बीजों का उपयोग अधिक से अधिक करने तथा हाईब्रिड बीजों का उपयोग नगण्य करने की अपेक्षा की। सांसद बहराइच ने बताया कि जनपद में देशी बीज बैंक का होना आवश्यक है जिससे देशी बीज उत्पादन करने वाले किसानों को निःशुल्क देशी बीज प्राप्त हो। इस अवसर पर उन्होनें कहा कि राज्य सरकार एवं भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी उपस्थित किसानों को प्रदान कर लाभ प्राप्त करने का आहवान किया। उन्होनें उपस्थित जनपद स्तरीय अधिकारियों से अपेक्षा की कि जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ तीव्रता से प्रदान करें।
सांसद बहराइच डॉ आनन्द कुमार गोड़ ने भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री रणविजय सिंह एवं श्री चन्द्रभान सिंह संचित एवं मुख्य विकास अधिकारी बहराइच द्वारा डीडी एग्री टी.पी. शाही के साथ 05 कृषक उत्पादक संगठन (एफपीओ जिसमें किसान नेचूरल,उद्यमी महिला फार्मर प्रोडूसर कम्पनी लिमिटेड द्वारा दाल, जिंग 45 आटा, बेसन, मूंगफली, सुहेलदेव एग्रो फार्मर प्रोडूसर कम्पनी लिमिटेड द्वारा मशरूम प्राकृतिक आर्गेनिक विकास प्रोडूसर कम्पनी लिमिटेड द्वारा शहद, तेजवापुर फार्मर प्रोडूसर कम्पनी लिमिटेड द्वारा सरसों का तेल, जैविक आटा, मशाले का आदि का लांच किया गया।

Related Articles

Back to top button