सोशल मीडिया पर वायरल भ्रामक खबर से आक्रोशित किसान

बाईपास निर्माण से प्रभावित किसानों के आंदोलन समाप्ति की खबर भ्रामक

धान की कटाई व गेहूं को बुआई को लेकर आंदोलन किया था स्थगित , आज करेंगे बैठक

देवरिया – देवरिया बाईपास निर्माण NH 727A से प्रभावित किसानों की आपात बैठक भूमि बचाओ संघर्ष समिति एवं भारतीय किसान यूनियन के संयुक्त तत्वावधान में पूर्व जिला पंचायत सदस्य अरविंद सिंह के घटैला गाजी स्थित आवास पर आयोजित की गई जिसमें किसानों से किसी भी दशा में अपना कागज जमा न करने का आग्रह करते हुए एक स्वर में किसानों ने सोशल मीडिया नेटवर्क पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन गौरव श्रीवास्तव का फोटो लगाकर भ्रामक समाचार देने एवं किसान आंदोलन समाप्त की झूठी खबर प्रसारित करने पर किसानों एवं किसान नेताओं द्वारा कड़ी आपत्ती जताई गई ।

खेती किसानी के अवसर तलाशने की फिराक में जिला प्रशासन, मंसूबे नहीं होंगे कामयाब

वहीं भाकियू जिलाध्यक्ष गिरीश नारायण शाही ने कहा कि एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव के फोटो के साथ एक अखबार के सोशल मीडिया नेटवर्क पर किसान आन्दोलन समाप्ति का समाचार प्रसारित किया जा रहा है । किसान आंदोलन समाप्त नहीं हुआ है किसानों द्वारा लागातार आन्दोलन करने एवं ट्रैक्टर रैली करने के बाद अपने धान की कटाई एवं गेंहू की बुआई को देखते हुए आन्दोलन को अल्प समय के लिए स्थगित किया गया था लेकिन जिला प्रशासन इस किसानों के महत्वपूर्ण समय में भी अपने लिए यदि अवसर ढुंढ रहा है और किसानों को तोड़ते फोड़ते हुए उन्हें भारी क्षति पहुंचाने का कुचक्र रच रहा है ।इसे देखते हुए देवरिया बाईपास से प्रभावित किसानों की एक आवश्यक बैठक 17 नवंबर 2024 दिन रविवार को सुबह 8 बजे विक्रम पब्लिक स्कूल महुआनी चौराहा पर आहुत की गयी है जिसमें अधिकाधिक संख्या में किसानों का शामिल होना नितांत आवश्यक है। पूर्व जिला पंचायत सदस्य अरविंद सिंह ने कहा कि इस बैठक में आन्दोलन सम्बन्धी कठोर निर्णय लिए जायेंगें एवं शासन प्रशासन के मंसूबों को ध्वस्त किया जायेगा। बैठक में मुख्य रूप से भूमि बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष अजीत त्रिपाठी ,भूमि बचाओ संघर्ष समिति के वरिष्ठ नेता सुग्रीव मिश्रा, लाल प्रताप सिंह ,कृष्ण कांत त्रिपाठी, शिवाजी चौहान, अजय सिंह, अजय मणि त्रिपाठी, राजनाथ यादव, संजय सिंह ,नूर आलम खान ,लल्लन यादव ,सुधीर चौहान आदि उपस्थित रहे।

बोले एसडीएम प्रशासन- हमने नहीं दिया किसी प्रकार का बयान

किसान आन्दोलन समाप्ति की सोशल मीडिया पर वायरल हो खबर के संबंध में पूछे जाने पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि मेरे द्वारा कोई बयान नहीं दिया गया है सोशल मीडिया पर वायरल खबर भ्रामक और किसानों को उत्तेजित करना है जो कि ग़लत है। इस तरह भ्रामक खबर समाज में वैमनस्यता फैलातीं है।

Related Articles

Back to top button