फरीदाबाद : साइबर क्राइम के 11 मुकदमों में 21 आरोपी गिरफ्तार

फरीदाबाद। जिले की तीनों जोन की साइबर थाना प्रभारियों की टीमों द्वारा कार्रवाई करते हुए रविवार को 11 मामलों में 21 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार आरोपियो में राजस्थान के फरीदाबाद निवासी वारिस, पानीपत निवासी मोनू, गुरुग्राम निवासी विनोद कुमार उर्फ सरवन तथा विकास कुमार, भिवानी निवासी शिवम, फतेहाबाद निवासी सुमित कुमार, उत्तराखंड निवासी अंकित, दिल्ली निवासी मनमोहन रोशन व राजेश, बीकानेर निवासी राहुल, कैलाश, इंद्रजीत, रिंकू, जोधपुर निवासी महेंद्र, दिनेश, महेंद्र, गुजरात के सूरत निवासी विशाल, उत्तर प्रदेश के गोंडा निवासी समीम, बुलंदशहर निवासी सौरभ, गाजियाबाद निवासी दीपेंद्र, का नाम शामिल है जिन्हें दिल्ली एनसीआर, यूपी, गुजरात इत्यादि स्थानों से गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार साइबर पुलिस ने इस सप्ताह 19 से 25 अप्रैल 2024 तक साइबर अपराध के 11 मुकदमों में 21 आरोपी गिरफ्तार कर 24.71 लाख रुपए बरामद कराए। इनमें 04 मामले साइबर एनआईटी, 04 साइबर सेंट्रल तथा 03 मामले साइबर बल्लबगढ़ ने सुलझाए। 301 शिकायतों का निस्तारण करते हुए 7,96,355 रुपए रिफंड व 80,346 रुपए बैंक खातों में सीज कराए।

Related Articles

Back to top button