फतेहपुर। स्थानीय वारिस चिल्ड्रेंस एकेडमी इंटर कॉलेज में शनिवार को कक्षा 12 के विद्यार्थियों का विदाई समारोह आयोजित हुआ l प्रधानाचार्या सुमन शुक्ला ने अपने शुभकामना सन्देश में कहा कि बाह्य सुंदरता की तुलना में आंतरिक सुंदरता पर विशेष ध्यान देना चाहिए l इसी कारण महान लोग अपने गुणों के कारण याद किये जाते हैं l
विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की शानदार श्रृंखला प्रस्तुत की l
कक्षा 12 की छात्रा इशिता जैन को स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर सम्मान से नवाज़ा गया तथा उमरा ,वैभव वर्मा, अखिलेश तिवारी, भरत जैन, पलक को स्टूडेंट ऑफ़ डब्ल्यूसीए सम्मान से नवाज़ा गया l संस्थापक प्रबंधक विजय आनंद बाजपेई ने अपने आशीर्वाद उद्बोधन में विद्यार्थियों को सफल और सार्थक जीवन जीने के गुर बताए।
इस अवसर पर गिरींद्रनाथ मिश्र ,अनिल वर्मा, राजकमल सिंह, आशुतोष अवस्थी, के पी वर्मा, रीनू वर्मा, रेखा मिहिर,पूजा अवस्थी,आयुष्मति वर्मा,नीरज श्रीवास्तव,सुशील पाठक, कुलदीप शर्मा,संदीप शर्मा,रामानंद वर्मा सहित सभी स्टाफ एवं विद्यार्थी मौजूद रहे l