परिवार परामर्श केन्द्र पुलिस टीम और समाजसेवियों द्वारा परिवारिक मतभेद को समाप्त कराते हुए परिवार को टूटने से बचाया

बाँदा| परिवार परामर्श केन्द्र पुलिस टीम और समाजसेवियों द्वारा परिवारिक विवाद व मतभेद को समाप्त कराते हुए 1 परिवार को टूटने से बचाया।आपसी मतभेद को भूल खुशी-खुशी रहने को हुए तैयार।पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में सामाजिक रिश्तों को बचाने हेतु किये जा रहे प्रयासों के क्रम में परिवार परामर्श केन्द्र पुलिस टीम और समाजसेवियों द्वारा परिवारिक आपसी झगड़े व मतभेद को समाप्त कराकर सुलह कराते हुए 1 परिवार को टूटने से बचाया।गौरतलब हो कि थाना फतेहगंज क्षेत्र की रहने वाली जाहिदा द्वारा अपने पति व ससुरालीजनों के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया था।परिवार परामर्श केंद्र की टीम द्वारा शिकायतकर्ता की शिकायतों को विस्तारपूर्वक सुनकर समझकर द्वितीय पक्ष से सम्पर्क करके उन्हें परिवार परामर्श केंद्र बुलाया गया तथा दोनो पक्षों को समझाया गया।

दोनों पक्षो द्वारा भविष्य में आपस में लड़ाई झगड़ा न करने तथा परिवारिक कर्तव्यों का पालन करने की बात कही गयी। आपसी सुलह होने पर परिवार परामर्श केंद्र की टीम द्वारा परिवार को आपस में सामन्जस्य बिठाकर एवं परिवारिक दायित्यों को सही प्रकार से निर्वहन करने हेतु सलाह दी गयी। समझौता कराने वाली टीम में उ0नि0 अनुपमा तिवारी,काउंसलर प्रदीप तिवारी,काउंसलर सुरेश चन्द्र जायसवाल,म0का0आशा वर्मा व उर्दू अनुवादक कनीज़ ज़हरा प्रमुख रहीं।

Related Articles

Back to top button