पीड़ित परिवार ने स्कूल प्रबंधक की गिरफ्तारी की मांग
नगर मजिस्ट्रेट के आश्वासन पर पीड़ित ने अनशन किया समाप्त
किशोर से अप्राकृतिक दुष्कर्म का है मामला
बलिया। एक माह बीत जाने के बाद भी मुख्य आरोपी स्कूल प्रबंधक की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज पीड़ित सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर आमरण अनशन पर बैठ गए। आरोप है कि पुलिस पैसा लेकर आरोपी की गिरफ्तारी नहीं कर रही है। जब तक स्कूल प्रबंधके की गिरफ्तारी नहीं हो जाती है हम आमरण अनशन पर बैठे रहेंगे। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे नगर मजिस्ट्रेट द्वारा दो-तीन दिन के अंदर कार्रवाई करने के आश्वासन पर पीड़ित परिजनों ने देर शाम अनशन समाप्त कर दिया।
ज्ञापन में पीड़ित की माँ ने उल्लेख किया है कि मेरा छोटा पुत्र उम्र 14 जो कक्षा-8 में पीएन पब्लिक स्कूल में पढ़ता था। उस स्कूल के प्रबंधक धनन्जय कुमार वर्मा मेरे पुत्र को नशीली पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुर्व्यवहार अप्राकृतिक दुष्कर्म किया। इस कारण मेरा बच्चा मानसिक रूप से तनाव में आ गया है। उसकी जांच करने पर धन्नजय वर्मा की गन्दी गन्दी विडियो वायरल हुआ है। कई लोगों के साथ ऐसी हरकत किया है। लेकिन कोई हमारी सुनवाई नहीं हुई, पैसा लेकर मामले को दबा दिया जा रहा है। जिससे मजबूर होकर आमरण अनशन पर बैठना पड़ा है। चेताया कि अगर स्कूल प्रबंधक की गिरफ्तारी अविलम्ब नहीं किया गया तो हम बच्चे के साथ आत्महत्या करने के लिए बाध्य होंगे। जिसकी सारी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन व जिला प्रशासन की होगी।