फर्जी डीएसओ बनकर कोटेदारों से की ठगी पीड़ित कोटेदारों ने की थाना अलापुर में तहरीर देकर कार्यवाई की मांग

बदायूं/ककराला। फर्जी डीएसओ बनकर एक युवक ने जगत ब्लाक के चार कोटेदारों से पांच पांच हजार रूपये ठग लिये और फरार हो गया। ठगी का एहसास हुआ तो वह डीएसओ कार्यालय पहुंचे और पूरी बात अधिकारियों को बतायी। जांच में मामला खुला तो कोटेदारों ने अलापुर थाना पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। क्षेत्र में फर्जी अधिकारी, पुलिस बनकर ठगी तथा रौब जमाने के मामले आम होते जा रहे है। कुछ दिन पहले जिले में फर्जी दरोगा बनकर ठगी का मामला प्रकाश में आया था। वहीं बुधवार को एक नया मामला सामने आया है। जिसमे फर्जी जिला पूर्ति अधिकारी बनकर जगत ब्लाक के गांव उधमई, कुतरई, इस्लामगंज तथा इक़री के कोटेदारों से पांच पांच हजार रूपये धमकाकर ले लिये। जब कोटेदारों को ठगी होने का एहसास हुआ तो चारो कोटेदार जिलापूर्ति कार्यालय पहुंच गये और डीएसओ रमन मिश्रा को पूरी जानकारी दी, तो उन्होंने जांच पड़ताल करायी जिसमें पता लगा कि ठग का नाम वसीम पुत्र साविर है जो कि ककराला वार्ड 14 का निवासी है। आप लोग ठगी का शिकार हो गये है

Related Articles

Back to top button