नोएडा। सेक्टर-49 कोतवाली के हवालात की जाली तोड़कर बृहस्पतिवार तड़के वाहन चोरी के आरोप में पकड़ा गया आरोपित फरार हो गया। पुलिस की दो टीम सुबह से आरोपित की तलाश करने में जुटी है।
सेक्टर-49 कोतवाली पुलिस ने बुधवार रात बाइक चोरी करने के आरोप में सेक्टर-22 के सोनू को गिरफ्तार किया था। आरोपित सोनू के ऊपर वाहन चोरी के पांच मुकदमे दर्ज हैं। मेडिकल जांच और कोर्ट में पेशी से पूर्व पुलिस ने आरोपित को कोतवाली के हवालात में बंद किया था।
पुलिसकर्मियों को नहीं लगी भनक
बृहस्पतिवार तड़के सुबह पांच बजे आरोपित हवालात के पीछे बनी जाली को तोड़कर वहां से फरार हो गया। घटना के समय कोतवाली में पुलिसकर्मी मौजूद थे, लेकिन उन्हें भनक तक नहीं लगी। लेकिन जैसे ही घटना की जानकारी हुई कोतवाली में हड़कंप मच गया।
हवालात के पास सीसीटीवी भी लगा है। वहीं डीसीपी नोएडा विद्या सागर मिश्र का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। गिरफ्तार आरोपित के भागने के बाद पुलिस टीम आरोपित की तलाश कर रही है।
आरोपित के सेक्टर-22 स्थित पार्क के साथ मेट्रो स्टेशन, बस स्टैंड, आटो रिक्शा स्टैंड के आसपास छानबीन की जा रही है। जल्द ही आरोपित को पकड़ा जाएगा।