आम जनता के कार्यों का निष्पक्षता व समय से निस्तारण हो सके-

तहसीलदार तहसीलदार मनीष कुमार त्रिपाठी

सार्वजनिक जीवन में एक भी पैसा रिश्वत के रूप में लेने का कोई भी आरोप अब तक नहीं लगा है ।और हम नहीं चाहेंगे कि हम पर कोई भी दाग लगे। हम यहां काम करने के लिए हैं जब तक रहेंगे पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी से जनता की सेवा करेंगे, हमारा लेखपालों से भी यही अनुरोध है ,कि वह अपना-अपना कार्य जिम्मेदारी व निष्ठा से करें ताकि जनता का विश्वास हम लोगों पर बना रहे ,और लोगों की समस्याओं का समय से निस्तारण हो सके।

लहरपुर ,सीतापुर । ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना, आम जनता के दुख दर्द को सुनना व बिना किसी सुविधा शुल्क के जनता की समस्याओं को निस्तारित करने का प्रयास करना किसी अधिकारी के लिए अपने अधीनस्थों के विरोध का कारण बन सकता है ,कि वह लाम बंद होकर विरोध में मोर्चा खोल दे ,तो यह बात स्थानीय तहसील में देखने को मिल रही है। मिली जानकारी के अनुसार तहसील लहरपुर में अभी थोड़े दिन पहले ही आए तहसीलदार मनीष कुमार त्रिपाठी के विरुद्ध लेखपालों के साथ अभद्रता के कारण स्थानीय तहसील के लेखपालों ने विरोध में मोर्चा को रखा था, जिसका प्रमुख कारण ईमानदारी से काम करना बताया जा रहा है।क्योंकि अक्सर देखा जाता है कि विभाग पर सवाल उठते रहते है , लेखपालों के विरोध के संदर्भ में तहसीलदार से मुलाकात करते हुए जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा कि हम बाराबंकी, लखनऊ, ललितपुर सहित अन्य कई जगहों पर रहे हैं ,हमने सभी जगह ईमानदारी से काम किया है यह लोग हम पर अपनी मनमर्जी से काम करने का दबाव बना रहे हैं।

अधिकांश लेखपाल ने अपने साथ काम करने मुंशी लगा रखे हैं ,जो सीधे-साधे ग्रामीणों से रिपोर्ट लगवाने के नाम पर परेशान करते हैं ,और कार्य के लिए कई कई बार दौडाते हैं। परेशान होकर जब पीड़ित की कोई भी शिकायत मेरे पास आती है, तो किसी लेखपाल से जनता की समस्या का समय से निस्तारण करने को कहना भी विरोध का कारण है। यहां लेखपालों के पास दो -दो मुंशी हैं ,जिनको देने के लिए यह पैसा कहां से देते हैं, इस बात की भी जांच करने की आवश्यकता है।जिस कारण भ्रष्टाचार में डूबे कुछ लेखपाल अपने दोषों को छुपाने के लिए फर्जी व निराधार आरोप लगाकर दबाव बनाने का प्रयास कर रहे हैं।भ्रष्टाचार की प्राप्त शिकायतों पर गंभीरता से जांच होगी ,ग्रामीणों के जो भी कार्य लंबित है ,उनकी सघन जांच करके संबंधित लेखपाल को उत्तरदाई बनाया जाएगा ।ताकि आम जनता के कार्यों का निष्पक्षता व समय से निस्तारण हो सके ,जो शासनादेश के तहत आवश्यक है। हमारे सार्वजनिक जीवन में एक भी पैसा रिश्वत के रूप में लेने का कोई भी आरोप आज अब तक नहीं लगा है ।और हम नहीं चाहेंगे कि हम पर कोई भी दाग लगे। हम यहां काम करने के लिए हैं जब तक रहेंगे पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी से जनता की सेवा करेंगे, हमारा लेखपालों से भी अनुरोध है ।कि वह अपना-अपना काम जिम्मेदारी व निष्ठा से करें ताकि जनता का विश्वास हम लोगों पर बना रहे ,और लोगों की समस्याओं का समय से निस्तारण हो सके।

Related Articles

Back to top button