दिल्ली चुनाव में ‘घर बैठे वोट’ की सुविधा, अभी भी मौका, जल्द ऐसे करें आवेदन

दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दल अपने-अपने प्रचार में लग गए हैं तो चुनाव आयोग भी वोटर्स की सुविधा का लगातार ख्याल रख रहा है. चुनाव आयोग ने पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव के दौरान एक सुविधा शुरू की थी जिसके तहत 85 साल से ऊपर के बुजुर्ग और शारीरिक रूप से अक्षम लोग अस्वस्थ होने की सूरत में पोस्टल बैलेट के जरिए वोट दे सकते हैं. आयोग ने इस व्यवस्था को दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में भी बनाए रखा है.

राष्ट्रीय राजधानी में वोट डालने वाले ये विशेष वोटर्स अभी भी अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करा सके हैं तो उनके पास अभी भी मौका है. हालांकि इसके लिए वक्त ज्यादा नहीं बचा है. आवेदन करने के लिए 15 जनवरी आखिरी तारीख तय की गई है.

BLO को फॉर्म बांटने का निर्देश
दिल्ली में इलेक्शन ऑफिस ने इस साल वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए कई पहल की शुरुआत की है, जिसमें ‘घर बैठे वोट’ यानी Vote From Home की सुविधा भी शामिल है. राजधानी में 1.10 लाख से अधिक वरिष्ठ नागरिक (1,10,770 लोग) और करीब 80,000 दिव्यांग (79,438) लोग रहते हैं, जबकि अभी तक 3,000 से भी कम लोगों ने फॉर्म 12डी भरकर इस सुविधा के लिए आवेदन किया है.

इसके लिए हर पोलिंग स्टेशन के बूथ लेवल अधिकारी (BLO) को संबंधित क्षेत्र में फॉर्म बांटने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा पात्र व्यक्ति मुख्य निर्वाचन अधिकारी (Chief Electoral Officer) की वेबसाइट पर भी आवेदन कर सकते हैं. यह सुविधा पिछले साल लोकसभा चुनाव के दौरान भी शुरू की गई थी, लेकिन तब इसका लाभ 5 हजार से भी कम लोगों ने उठाया था.

कैसे करना होगा आवेदन
‘घर बैठे वोट’ डालने की सुविधा का फायदा उठाने के लिए इच्छुक वोटर्स को पहले 12डी फॉर्म लेकर भरना होगा. नोटिफिकेशन जारी होने के 5 दिन के अंदर रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष आवेदन करना होगा. साथ ही दिव्यांग लोगों (40 फीसदी से अधिक) को आवेदन के साथ अक्षमता से जुड़ा प्रमाणपत्र भी दाखिल करना होगा.

आवेदन करने के बाद बीएलओ संबंधित वोटर्स के घर से फॉर्म एकत्र करेगा. इसके बाद चुनाव से जुड़ी टीम इन वोटर्स के घर पहुंचेगी और उनके वोट एकत्र करेगी. हालांकि इसके लिए चुनाव की टीम घर आने को लेकर पहले उन्हें सूचित करेगी. इस वोटिंग प्रक्रिया के दौरान चुनाव टीम के साथ वीडियोग्राफर भी मौजूद होगा. साथ ही सुरक्षा के लिए पुलिस भी उनके साथ चलेगी.

उम्मीदवारों को भी दी जाएगी सूचना
यही नहीं ‘घर बैठे वोट’ की तारीख के बारे में संबंधित सीट के उम्मीदवारों को भी जानकारी दी जाएगी. उम्मीदवारों को यह सूचना एसएमएस के जरिए दी जाएगी.

हालांकि यह एक वैकल्पिक सुविधा है और वोटर्स अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए पोलिंग स्टेशन पर भी जा सकते हैं. एक बार फॉर्म 12डी भरने के बाद, वोटर्स को वोटिंग के दिन घर पर ही अपना वोट डालना होगा. दिल्ली में अगले महीने 5 फरवरी को सभी 70 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. जबकि मतों की गिनती 8 फरवरी को होगी.

Related Articles

Back to top button