एमएलसी के हाथों स्मार्ट फोन पाकर छात्र छात्राओं के खिले चेहरे

हमीरपुर : बुधवार को कुंडौरा गांव स्थित ऊं हरिहर महाविद्यालय में विधान परिषद सदस्य जीतेंद्र सिंह सेंगर सैकड़ों छात्र छात्राओं को निश्शुल्क स्मार्ट फोन वितरित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार हर विद्यार्थी को स्मार्ट फोन देकर उन्हें डिजिटल शिक्षा देने का काम कर रही है।
महाविद्यालय में आयोजित स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम में जिला प्रशासन के प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित नायब तहसीलदार प्रदीप कुमार निगम ने छात्र/छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि छात्र/छात्रओं को स्मार्टफोन का उपयोग सकारात्मक कार्यों के लिये करना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्रबंधक शिवप्रकाश सिंह सेंगर ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की इस योजना का लाभ आम छात्र/छात्राओं को मिल रहा है। इसे छात्र/छात्राओं को अपना करियर बनाने के लिए करना चाहिए। कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों एवं छात्र/छात्राओं के प्रति प्राचार्य डा.स्वामी प्रसाद ने आभार व्यक्त किया। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य हरिओम सिंह सेंगर, प्राध्यापक रक्षादीन, अमित नामदेव, अजय कुमार, मनोज प्रजापति, नेहा त्रिपाठी, डा.अंजली मिश्रा, सीमा गुप्ता, प्रियंका उपस्थित रहे। इस मौके पर स्नातक फाइनल वर्ष के कुल 222 छात्र/छात्राओं को निःशुल्क स्मार्ट फोन प्रदान किए गए।

Related Articles

Back to top button