बाराबंकी। कस्बे के बड़ा ठाकुरद्वारा रामजानकी मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भव्य पालकी यात्रा निकाली गई। गाजे-बाजे के साथ निकली पालकी यात्रा में सजाए गए रथ आकर्षण का केंद्र रहे। भजनों पर नाचते-गाते श्रद्धालुओं ने खूब अबीर व गुलाल उड़ाया। इस दौरान जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो गया।
कस्बे के मोहल्ला पचघरा स्थित बड़ा ठाकुरद्वारा श्रीरामजानकी मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम चल रहा है। इसको लेकर बृहस्पतिवार को श्रीराम, जानकी व लक्ष्मण, राधा-कृष्ण के अलावा लक्ष्मी, गणेश आदि देवताओं के स्वरूप की झांकियां सजाई गईं। पालकी व रथ पर विराजमान कर सभी स्वरूपोंं की झांकियों को सजाकर गाजे-बाजे के साथ निकाला गया। पालकी यात्रा सरांय बाजार, भगवान महावीर मार्ग, मुंशीगंज, सट्टी बाजार चौराहा, जोशी टोला, बंगाली वाली गली, भुर्जी गली होते हुए पुनः मंदिर परिसर में आकर समाप्त हुई।
इस दौरान भजनों पर श्रद्धालु खूब थिरके और गुलाल उड़ाया। श्रद्धालु जय श्रीराम और जानकी माता जी के जयघोष के साथ अबीर व गुलाल उड़ाते हुए नजर आए। इस मौके पर रामकुमार निगम, गुड्डू सोनी, सुशील कुमार निगम, कमलू गुप्ता, सावित्री विश्वकर्मा, रामशंकर निगम, संदीप मिश्रा, सतीश निगम आदि मौजूद रहे।