- शहर से लेकर गांवों तक के बाजार गुलजार,सभी चौराहों पर पूजा सामग्री की दुकानें सजकर तैयार
- खरीदारी के लिए लोगों की जुट रही भीड़,वहीं मंदिरों में भी साफ-सफाई व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैयारियों को दिया जा रहै है अंतिम रूप
लखनऊ- राजधानी में नवरात्र पर्व को लेकर गांव से शहर तक बाजार भी गुलजार हो गये है। पूजन सामग्री और फलाहार की दुकानें सज गई हैं। हर तरफ लोग पूजन सामग्री और फलाहार की खरीदारी में जुटे हैं। व्यापार को लेकर इस वर्ष दुकानदार भी उत्साहित हैं।पूजा के सामान की खरीदारी की जा रही है । बाजारों में जगह- जगह दुकानें चुनरी व पोशाकों से भरी पड़ी हैं। व्रत के लिए सिघाड़ा व कूटू के आटा की भी बिक्री हो रही है। ग्राहकों के चलते बाजारों में रौनक दिख रही है।दुकानों के बाहर लटकी चुनरी,पोशाक व अन्य सामान ग्राहकों को आकर्षित कर रहा है। इनमें मुकुट , माला , मूर्ति व तस्वीर की खरीदारी की जा रही है।मंगलवार यानी की 09 अप्रैल से जगत जननी मां दुर्गा के नवरात्र शुरू हो रहे हैं। पर्व को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह दिख रहा है। इसमें श्रद्धालु व्रत रखकर पूजा-अर्चना करते हैं।पर्व की जरूरतों को देखते हुए बाजारों में सामान सजाए गए हैं।क्षेत्र में जगह-जगह पूजा व व्रत के दौरान प्रयोग होने वाली सामग्री खरीदी जा रही है।रविवार को दिनभर डंडहिया बाजार ,टेढ़िपुलिया , साठ फिटा रोड जानकीपुरम,अमीनाबाद,महानगर,अलीगंज वहीं ग्रामीण क्षेत्र के बीकेटी,छठामील,मड़ियाव, ताड़ीखाना बाजार में खरीदारी के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही ।
आस्था के आगे हारी महंगाई
नवरात्र को लेकर पूजा सामग्री और फलाहार की बिक्री बढ़ गई है। लोग कलश, नारियल, चुनरी, रोली पान, घी, धूप बत्ती, अगरबत्ती लौंग, सुपारी, कपूर सहित पूजन सामग्री खरीद रहे हैं। नवरात्र में कुछ लोग पहला और अंतिम दिन व्रत रहते हैं। जबकि कई लोग नौ दिनों तक व्रत रहते हैं। व्रत के दौरान अन्न से परहेज किया जाता है, इसलिए लोग अभी से फलाहार की खरीदारी कर रहे हैं। हालांकि इस वर्ष पहले की अपेक्षा हर सामानों में 10 से 20 रुपये बढ़ोत्तरी हो गई है। लेकिन आस्था के आगे महंगाई हार गई है।
दुकानों पर जुट रही भारी भीड़
दुकानों पर भीड़ बढ़ने के कारण दुकानदार कई ग्राहकों से सामानों का पर्चा रख ले रहे हैं, और उन्हें एक से दो घंटे के बाद बुला रहे हैं। जबकि कई दुकानदारों ने होम डिलेवरी की भी व्यवस्था कर रखी है। दुकानदार मनोज कुमार ने बताया कि पिछले वर्ष के अपेक्षा इस बार का बाजार अच्छा है। ग्राहक पूजा से जुड़े समान पूरे दस दिनों का एक साथ पैक कराकर ले जा रहे हैं।
फल व फलाहार के दाम
केला- 40-50 रुपये दर्जन अनार- 120-180 रुपये किलो मौसमी- 80-100 रुपये किलो सेव – 80 – 120 रुपये किलो बादाम- 900 रुपये किलो काजू- 800 रुपये किलो किसमिस- 300 रुपये किलो मुनक्का- 600 रुपये किलो तालमखाना- 750 रुपये किलो साबुदाना- 100 रुपये किलो रामदाना- 200 रुपये किलो मूंगफली का दाना- 140 रुपये किलो तिन्नी का चावल- 240 रुपये किलो फाफड़ का आटा- 200 रुपये किलो सिंघाड़ा का आटा- 300 रुपये किलो बाकला का दाल- 60 रुपये किलो आलू चिप्स- 160 रुपये किलो