नोएडा। कोतवाली फेज-दो क्षेत्र में चार दिन पूर्व हुए सड़क हादसे में बाइक सवार सास और दामाद की मौत हो गई। दामाद की उसी समय मौत हो गई थी, जबकि सास ने उपचार दौरान दिल्ली में दम तोड़ा। पुलिस ने मृतका के भतीजे की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
कट के पास पीछे से गाड़ी ने मारी टक्कर
कोतवाली फेज-वन क्षेत्र के सेक्टर-पांच स्थित जेजे कॉलोनी के जितेंद्र ने दर्ज कराई एफआईआर में बताया कि चाची राजवती 16 मार्च को बाइक द्वारा नोएडा से ग्रेटर नोएडा जा रही थीं। बाइक को उनके दामाद धीरज सिंह निवासी गांव गाढ़ा चला रहे थे।
जैसे ही वह सेक्टर-93 के सामने एक्सप्रेसवे पर उतरने वाले कट के पास पहुंचे तो पीछे से आ रही गाड़ी ने टक्कर मार दी। जिसमें धीरज सिंह और राजवती घायल हो गए। दोनों को अस्पताल ले जाया गया। जहां धीरज सिंह को मृत घोषित कर दिया, जबकि राजवती का इलाज चल रहा है।
सफरजंग अस्पताल में चल रहा था इलाज
शिकायतकर्ता का कहना है कि जब वह चाची से मिले तो उन्होंने बताया कि पीछे से नीले रंग की गाड़ी आ रही थी। जिसने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। घायल महिला का इलाज दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में चल रहा था। जहां उन्होंने भी उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से मामले की जांच की जा रही है।