हमीरपुर । शनिवार की रात मुख्यालय के गायत्री मंदिर परिसर में एक लकड़बग्घा घुस आया। वहीं मंदिर में लकड़बग्घा घुसता देख पुजारी भी दहशत में आ गया और शोर मचाने लगा। पुजारी का शोर सुनकर लोगों की भीड़ जमा हो गई और उन्होंने परिसर का दरवाजा बंद कर वन विभाग और नगर पालिका की टीम को सूचना दी। वहीं लकड़बग्घा के होने की जानकारी मिलने पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। वन विभाग और नगर पालिका की टीम ने घंटों लकड़बग्घा की तलाश की और मिलने किसी तरह से उसे पकड़ने के लिए जाल बिछाया। लेकिन जाल में फंसने के बाद भी लकड़बग्घा ने अचानक पलटी मारी और जाल से निकलकर भाग गया। जिससे वहां मौजूद लोगों में अफरा तफरी मच गई। मुहल्ले के लोगों ने बताया कि यह लकड़बग्घा कई दिनों से नदी किनारे घूम रहा है। इससे पूर्व में भी वह कई बार दिख चुका है। लेकिन वन विभाग इसे अभी तक पकड़ नही सकी। वहीं लकड़बग्घा की इस तरह से की जा रही चहलकदमी से आस पड़ोस के लोगों में दहशत का माहौल नजर आ रहा है।